ग्वालियर में माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की बाउंड्री गिरने से स्टेडियम में पानी भर गया है। बता दे की दो महीने पहले स्टेडियम का शुभांरभ हुआ था। और 6 अक्टूबर को यहां भारत बांग्लादेश का मैच होना है। 210 करोड़ की लागत बने स्टेडियम में पानी भरने से मैच मुश्किल में पड़ सकता है। वहीं ज्योतिरादित्या सिंधिया ने इसका जिम्मेदार अतिवृष्टि को ठहराया है। ग्वालियर से संजय शर्मा

नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में पानी भरने और बाउंड्री वॉल टूटने को लेकर अतिवृष्टि को ठहराया जिम्मेदार, कहा, उनका कहना है पूरे प्रदेश और देश के कई राज्यों में अतिवृष्टि हुई है, ये सभी ने देखा है, मैने ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिलों की समीक्षा बैठक भी ली थी, मुख्यमंत्री संकल्पित हैं, जनता के साथ हम सब लोग खड़े हैं – ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय दूरसंचार मंत्री
