
Congress प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान, सरकार सोयाबीन फसल के दाम 6000 तक बढ़ाए, मेने आज इस बात का पत्र लिखा है और उसमें सारे वो वादे लिखे है जो चुनाव में किये थे, आपने एक भी पूरा नही किया, बीते 10 में सोयाबीन के कम भाव मिले उसका दोषी कौन, बिना भ्रस्टाचार के कोई पोस्टिंग नहीं हो रही, इसका असर जनता पर आता है, क्योंकि जो पैसे देकर आता है वह जनता से वसूल करता है, प्रदेश के जिलो में पदस्थ कोई भी 20 अधिकारियों का नार्को टेस्ट करा ले की उन्होंने बिना पैसे दिए नियुक्ति पाई हो तो, यदि हमारी बात झूठी निकले तो हम माफी मांगने को तैयार है, यदि सीएम नार्को टेस्ट से फेल हो गए तो क्या इस्तीफा देंगे, लोकतंत्र में ऐसी भाषा मुख्यमंत्री बोलता है, यदि वो नार्को टेस्ट नहीं करवाते है तो स्प्ष्ट होता है कि बिना लिए दिए कोई नियुक्ति नहीं हो रही
