cricket news update: टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जाएगी. ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में भारतीय टीम की आखिरी टेस्ट सीरीज भी होगी. इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी जो अगले साल की शुरुआत तक खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस सीरीज को लेकर पहले से ही बयानबाजी तेज हो गई है. अब तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Read More- सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने लगाई वाहन चेकिंग कई नाबालिक बच्चों को समझाएं देकर छोड़ा
Contents
विराट से टक्कर पर स्टार्क का बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने विराट कोहली के साथ अपनी राइवलरी के बारे में खुल कर कहा है कि वह विराट कोहली के खिलाफ मुकाबले का पूरा लुत्फ उठाते हैं. स्टार्क ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैं विराट कोहली के साथ अपनी जंग का पूरा लुत्फ उठाता हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है. हम दोनों के बीच कुछ अच्छे मुकाबले हुए हैं. मैं उन्हें एक या दो बार आउट करने में सफल रहा और इसमें कोई संदेह नहीं कि उन्होंने मेरे खिलाफ काफी रन बनाए हैं. इसलिए यह हमेशा अच्छा मुकाबला होता है जिसका हम दोनों पूरा आनंद लेते हैं.’
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
cricket news update: विराट-स्टार्क में से कौन किस पर भारी?
विराट कोहली और मिशेल स्टार्क का अभी तक 37 पारियों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान मिशेल स्टार्क ने विराट को सिर्फ 5 बार ही आउट किया है. वहीं, विराट ने इनके खिलाफ जमकर रन बनाए हैं. विराट का औसत स्टार्क के खिलाफ 81.40 का है. वह 37 पारियों में स्टार्क के खिलाफ 407 रन बना चुके हैं. इनमें 46 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. हाल ही में दोनों खिलाड़ी आईपीएल के दौरान भी आमने-सामने आए थे, तब भी विराट कोहली का पलड़ा भारी नजर आया था.