
अंबाजी के त्रिशूलिया घाट पर लग्जरी बस रेलिंग से टकराई
गुजरात में तीर्थ नगरी अंबाजी के पास त्रिशूलिया घाट के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक लग्जरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अंबाजी और दांता के बीच हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 54 अन्य घायल हो गए। 54 घायलों को उपचार के लिए पालनपुर में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी, डीवाईएसपी, पीआई समेत पुलिस का काफिला मौके और सिविल अस्पताल पहुंचा।
हादसे के बारे में बस में सवार एक यात्री ने कहा, ‘ड्राइवर हमारे मना करने के बावजूद रील बना रहा था। चालक ने 4 धक्कों की छलांग लगाई और बाद में बस पलट गई। हादसे के बाद चालक न सिर्फ वहीं था, बल्कि वह फरार हो गया।

तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक लग्जरी बस अंबाजी दांता के बीच त्रिशूलिया घाट के पास हनुमान मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लग्जरी बस के रेलिंग से टकराने पर रेलिंग टूट गई। शुरुआती दौर में मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि बस चालक नशे में था। फिलहाल 108 एंबुलेंस समेत पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया है। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और यात्रियों को बस से बाहर निकाला जा रहा है।
ST bus accident at Ambaji Trishunlia Ghati