डिज्नी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ उनके दोनों बेटे, आर्यन और अबराम खान ने भी अपनी आवाज दी है। हाल ही में डिज्नी फिल्म्स इंडिया ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शाहरुख खान अपने बेटों की तारीफ करते नजर आए।
फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान, आर्यन और अबराम की आवाजें होंगी, और इसने इंडियन ऑडियंस के बीच काफी उत्सुकता जगा दी है। शाहरुख ने वीडियो में कहा, “जब हमने The Incredibles की फिल्म की थी, तब के मुकाबले अब दोनों बेटों ने काफी धैर्य के साथ काम किया। मुझे नहीं लगता था कि इतनी छोटी उम्र में दोनों ऐसा कर पाएंगे। दोनों ने बैठकर हिंदी में अपनी लाइनें सीखी।”
अबराम के लिए खास मेहनत शाहरुख ने यह भी बताया कि अबराम अपनी बहन के साथ बैठकर अपनी 20-25 लाइनें याद करता था। उन्होंने यह भी कहा कि आर्यन के समय लोग ज्यादा हिंदी बोलते थे, जबकि अबराम को अंग्रेजी बोलने की आदत थी, फिर भी उसने पूरी मेहनत से काम किया।
परिवार के साथ एक अद्भुत अनुभव शाहरुख ने कहा, “जब मैं आर्यन की आवाज सुनता हूं, तो मुझे वो बहुत अलग लगती है। और जब 8-10 साल बाद मैं अबराम की आवाज सुनूंगा, तो मेरे लिए यह एक संजोने वाली याद होगी कि मैंने अपने दोनों बेटों के साथ एक फिल्म में आवाज दी थी।”
रिलीज़ डेट ‘मुफासा: द लायन किंग’ 20 दिसंबर, 2024 को भारतीय सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का इंतजार पूरे परिवार के लिए खास होने वाला है, क्योंकि यह फिल्म शाहरुख खान और उनके दोनों बेटों की आवाज से सजी होगी।