Sri vs Zim T20 Series 2025: T-20 ट्राई सीरीज में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर सीरीज की पहली जीत अपने नाम की है। यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें जिम्बाव्बे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरे जिम्बाव्बे ने 20 ओवर में 5 विकेट गवांकर 146 रन बनाए। वहीं 16.2 ओवर में 1 विकेट गवांकर 148 रन बनाकर टारगेट हासिल कर शानदार जीत दर्ज की।
Read More: ICC ने जारी किया T20 World Cup का शेड्यूल, भारत-पाक एक ही ग्रुप में, इस दिन होगा मैच
जिम्बाव्बे की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं
पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाव्बे टीम से डायन मायर्स 6 रन बनाकर और मरुमानी 4 रन बनाकर आउट हो गए, टीम की शुरुआत खराब रही, टीम ने जल्दी – जल्दी 2 विकेट गवां दिए, ब्रायन बेनेट ने 34 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का लगाया। ब्रेंडन टैलर ने 14 रन बनाए। वनिंदू हसरंगा ने 23 रन , महीश तीक्षणा ने 23 रन बनाए।
सिकंदर राजा ने 29 गेंद में 37 रन बनाए, जिसमें 5 चौके , 1 छक्का शामिल है। रायन बर्ल ने 26 गेंद में 37 रन बनाकर नबाद रहें, जिसमें 5 चौके, 1 छक्का शामिल है।
वहीं श्रीलंका से Maheesh Theekshana और Wanindu Hasaranga ने 2-2 विकेट चकटकाएं, वहीं Dasun Shanaka ने 1 विकेट लिया।
श्रीलंका टीम का प्रदर्शन…
टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम से पाथुम निसांका ने 58 गेंद में 98 रन बनाकर नबाद रहें, निसांका की पारी में 11 चौके और 4 छक्के शामिल है। कामिल 12 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कौसल मेंडिस ने 25 गेंद में 25 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
वहीं जिम्बाव्बे से ब्रैड एवंस ने 1 विकेट लिया।
Brilliant knock by Pathum Nissanka, Scoring 98* runs, he guided Sri Lanka to a commanding 9-wicket victory🇱🇰🏏#SriLankaCricket #SLvZIM pic.twitter.com/JXu46U6kjq
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) November 25, 2025
श्रीलंका को फाइनल में पहुंचना है तो अगली जीत जरुरी
T-20 ट्राई में श्रीलंका अगर फाइनल में जगह बनाना चाहती है, तो उसे पाकिस्तान टीम को हराना पड़ेगा। अगर श्रीलंका पाकिस्तान को नहीं हरा पाई तो जिम्बाव्बे टीम को फाइनल का टिकट दे दिया जाएगा। 29 नवंबर को खिताबी मुकाबला देखने को मिलेगा।
हालांकि, श्रीलंकाई टीम पहले पाकिस्तान और जिम्बाव्बे दोनों के खिलाफ 1-1 मैच में हार का सामना कर चुकी है। जिम्बाब्वे पर मिली जीत श्रीलंका की पहली जीत है।
