SRI vs AUS One Day Series: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया। श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों से हराया है। इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया को इस वनडे सीरीज में 2-0 से हरा दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान के लिए रवाना होगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम का हाल बेहद खराब है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ी कमजोरी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए यह लास्ट मौका था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीत चुकी उनकी ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी से पहले काफी कमजोर की नजर आ रही है। टीम के कई गेंदबाज इंजरी के कारण स्क्वाड से बाहर हैं। ऐसे में उनकी गेंदबाजी कमजोर थी, अब तो बल्लेबाजी भी काफी कमजोर सी हो गई है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 165 रन और अब दूसरे वनडे में 107 रन पर AUS ऑलआउट हो गई।
Read More:- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर होने जा रहा है महासंयोग
चैंपियंस ट्रॉफी से लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
SRI vs AUS One Day Series: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा, नाथन एलिस
