Contents
भारत-पाकिस्तान मैच कल, 8 टीमें भाग ले रही हैं
Sri lanka womens squad : श्रीलंका ने एशिया कप के लिए अपनी महिला टीम की घोषणा कर दी है। इस बार एशिया कप 19 जुलाई से श्रीलंका में खेला जाना है। पहला मैच नेपाल और यूएई के बीच खेला जाना है। इसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा।
टीम की कमान चमारी अटापट्टू को
श्रीलंका ने बुधवार को टीम की घोषणा की। उन्होंने अपनी टीम की कमान चमारी अटापट्टू को सौंप दी है। उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसूर्या और अनुष्का संजीवनी की अनुभवी तिकड़ी को श्रीलंका की टी-20 टीम में शामिल किया गया है। इन तीनों को हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए आराम दिया गया था।
टीम में रश्मिका सेवंडी और इमशा दुलानी की जोड़ी भी शामिल है। वहीं अनुभवी स्पिनर ओशादी राणासिंघे और विकेटकीपर-बल्लेबाज कौशिनी नुत्यांगना को भी टीम में जगह नहीं मिली। बाएं हाथ का यह स्पिनर सासिनी गिम्हानी का सबसे युवा खिलाड़ी है जो साल के अंत में 16 साल का हो जाएगा।
टीम इस प्रकार है
चमारी अटापट्टू (कप्तान), विश्मि गुणारत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, हसिनी परेरा, कविता दिलहरी, नीलाक्षी डिसिल्वा, अनुष्का संजीवनी, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसूर्या, इनोशी प्रियदर्शी, शानिशानी, कविता कुमारी।
महिला एशिया कप का नौवां सीजन शुक्रवार से श्रीलंका के दाम्बुला में शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट में 8 टीमें 10 दिन में 15 मैच खेलेंगी। इस बार थाईलैंड, मलेशिया, नेपाल और यूएई जैसी उभरती टीमों को भी जगह मिली है। थाईलैंड का यह चौथा टूर्नामेंट है। वहीं, मलेशिया और नेपाल दो-दो बार खेल चुके हैं। यूएई का यह दूसरा सीजन होगा।
8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है
महिला टीम इंडिया को ग्रुप ए में पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और नेपाल के साथ रखा गया है। मेजबान श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है।
पिछली बार थाईलैंड ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, थाईलैंड ने पिछले साल एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 20 साल के थिपच पुटवोंग टीम के कप्तान होंगे। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के पूर्व खिलाड़ी नीतीश सालेकर इसके कोच हैं। यह टीम ग्रुप बी में बांग्लादेश, मलेशिया और श्रीलंका के साथ है।