
SRH vs RR IPL 2025 Result
SRH vs RR IPL 2025 Result: आईपीएल 2025 के 18 वें सीजन का दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया। यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच 23 मार्च हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें राजस्थान टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए, वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 242 रन बना पाई, टारगेट हासिल नही कर सकी। वहीं सनराइजर्स ने ईशान किशन और ट्रैविस की दमदार बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
read more: Actor 11 vs Politician 11 Match: ‘टीबी मुक्त भारत अवेयरनेस’ मैच का हिस्सा बने सलमान खान…
SRH vs RR IPL 2025 Result: सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार बल्लेबाजी…
ईशान किशन 47 गेंद में 106 रन बनाए,जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। ट्रैविस हेड 31 गेंद में 67 रन बनाए, जिसमें 9 चौके , 3 छक्के शामिल हैं। अभिषेक शर्मा 14 गेंद में 24 रन, नीतीश रेड्डी 15 गेंद में 30 रन, हेनरिक क्लासन 14 गेंद में 34 रन,पैट कमिंस और अभिनव मनोहर रन नहीं बना सके, अनिकेत वर्मा 3 गेंद में 7 रन बनाए।
राजस्थान से तुषार देशपांडे ने 3 और महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए।
ईशान किशन का धमाकेदार शतक
ईशान किशन ने SRH से डेब्यू किया और 13वां ओवर में ईशान ने फिफ्टी पूरी कर ली थी। ईशान किशन ने 45 गेंद पर शतक लगाया। यह उनके IPL करियर का पहला शतक है। उन्होंने 47 गेंद में 106 रन बनाए,जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। अपनी शानदार पारी से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी..
राजस्थान रॉयल्स में ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद में 70 रन और संजू सैमसन ने 37 गेंद में 66 रन की पारिया खेली। यशस्वी जयसवाल 1 रन, रियान पराग 4 रन, नितीश राणा 11 रन, शिमरोन हेटमायर 23 गेंद में 42 रन, शुभम दुबे 11 गेंद में 34 रन और जोफ्रा आर्चर 1 रन बनाकर नबाद रहें।
हैदराबाद से सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट झटके।
SRH vs RR IPL 2025 Toss: IPL के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, कमिंडु मेंडिस/एडम जम्पा, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और राहुल चाहर।
राजस्थान रॉयल्स
रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, संदीप शर्मा, महीश तीक्षणा और फजलहक फारूकी।