
SRH vs RR IPL 2025 1
SRH vs RR IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18 वें सीजन का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 23 मार्च रविवार यानी की आज दोपहर 3.30 बजे से शुरु होगा।
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) हैं, वहीं रियान पराग (Riyan Parag) राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाल रहें हैं।
Read More: CSK vs MI IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला आज..
वहीं आज शाम सीजन का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम, चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरु होगा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड..
IPL में हैदराबाद और राजस्थान दोनों टीमों के बीच 2008 से अब तक 20 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमे से 11 मैचो में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत अपने नाम की तो वहीं और राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैचो में जीत दर्ज की। दोनों ने 1-1 बार खिताब अपने नाम किया है।
IPL के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, कमिंडु मेंडिस/एडम जम्पा, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और राहुल चाहर।
राजस्थान रॉयल्स
रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, संदीप शर्मा, महीश तीक्षणा और फजलहक फारूकी।
IPL 2025 लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी..
SRH vs RR के बीच IPL 2025 का दूसरा मुकाबला कब खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 का दूसरा मुकाबला 23 मार्च, रविवार को खेला जाएगा।
मुकाबला कहां खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 का दूसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुकाबला कब शुरू होगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा।
टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 का दूसरा मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 का दूसरा मुकाबला जियोहॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।