SRH vs LSG IPL 2024: लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म, KL Rahul पर बूरी तरह भड़के LSG के मालिक

Spread the love

SRH vs LSG: बुधवार को लखनऊ सूपर जाइंट और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में LSG को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। LSG ने 20 ओवर में 4 विकट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इस टारगेट को सनराइजर्स के केवल 2 ही प्लेयर्स ने चेस कर लिया। बिना किसी नुकसान के ऑपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेली और जीत हासिल की। 

Read More: ओवैसी के बयान पर नवनीत का जवाब:15 सेकेंड पुलिस हटा लो, पता नहीं लगेगा दोनों भाई कहां गए

LSG की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म

SRH vs LSG: SRH से हार के बाद LSG की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें खत्म हो गई है। लखनऊ ने अब तक 12 मैचों में से केवल 6 मैच ही जीते है। टीम पॉइंट टेबल पर छटें स्थान पर है। इसी के साथ टीम की रन रेट में भी गिरावट आई है। 

SRH vs LSG: KL Rahul पर बरसे LSG के मालिक

मैच मिली हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल पर बुरी तरह से भड़क गए। संजीव गोयनका ने KL Rahul को कैमरा के सामने ही फटकार लगा दी, उनके सामने केएल बेबस नजर आए। उन्होंने लखनऊ को मिली शर्मनाक हार के बाद केएल राहुल पर जमकर भड़ास निकाली। उस वक्त कमेंटेटर ने भी कहा की ये बातचीत ड्रेसिंग रूम में होनी चाहिए।

SRH vs LSG: बेबस खड़े रहे राहुल

SRH vs LSG: जिस तरह से LSG के मालिक कप्तान पर भड़क रहे थे, वो देखने के बाद साफ जाहिर था कि वो उनकी कप्तानी और प्रदर्शन से खुश नहीं थे। लेकिन मैदान में जिस तरह से गोयनका ने ये हरकत की वो देखने के बाद उनकी किरकिरी भी हो रही है। उस दौरान मायूस खड़े केएल राहुल सिर्फ उनकी फटकार चुपचाप सुन रहे थे। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  

गोयनका पर भड़के फैंस

SRH vs LSG: ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस आग बबुला हो गए है।  सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि केएल राहुल को तुरंत LSG छोड़ देनी चाहिए। इतना ही नहीं जब संजीव गोयनका और केएल राहुल की ये बातचीत का लाइव टेलिकास्ट किया जा रहा था तो ऑन एयर कमेंटेटर्स ने भी पूरे मामले पर अपनी राय रखी। कमेंट्री की जो आवाज सुनाई दे रही है, उसमें भी इस दृश्य का जिक्र किया जा रहा है। कमेंटेटर ने कहा कि इस तरह की बातचीत इतने सारे कैमरों के सामने न होकर बंद कमरों में होनी चाहिए।

राहुल का छलका दर्द

SRH vs LSG: हैदराबाद के खिलाफ बुरी तरह हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल बेहद निराश नजर आए। उन्‍होंने कहा कि अगर उनकी टीम 240 रन भी बना लेती सनराइजर्स हैदराबाद उसे भी चेज कर लेते।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST