Sreeleela Photos Viral: साउथ की फेमस एक्ट्रेस श्रीलीला की खूबसूरती और डांस के साथ दमदार एक्टिंग से मशहूर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहीं हैं, जिसमें वो दुल्हन लुक में नजर आ रहीं है, तस्वीरों को देखकर लगता है, जैसे शादी की रस्मे हो रहीं हो।
Read More: Mahesh Babu fan Viral Video: बॉक्स ऑफिस में सांप लेकर पहुंचा फैन, रिक्रिएट किया फिल्म का सीन…
आपको बता दें, एक्ट्रेस ने पिंक कलर के सूट पहने हुए और चेहरे पर हल्दी लगी हुई है, उनकी ये मुस्कुराती तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
हल्दी रस्म जैसी सेटिंग ने बढ़ाई शादी की अटकलें…
तस्वीरों में श्रीलीला का लुक किसी हल्दी सेरेमनी जैसा प्रतीत हो रहा है। उनके गालों पर हल्दी लगी हुई है और परिवार के सदस्य उन्हें प्यार से हल्दी लगा रहे हैं। पास में कुमकुम, हल्दी और पान के पत्तों से सजी थाली दिखाई दे रही है, जिससे माहौल किसी शादी से पहले की रस्म जैसा लगता है।

सिंदूर ने खड़े किए सवाल…
एक खास बात जिसने सबका ध्यान खींचा, वह था श्रीलीला की मांग में दिखता सिंदूर जैसा लाल निशान। आमतौर पर यह निशान विवाहित महिलाओं द्वारा पहना जाता है, जिससे फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स यह अनुमान लगाने लगे कि क्या यह वाकई उनकी शादी की कोई रस्म थी?

हालांकि कुछ यूज़र्स ने कहा कि यह किसी संस्कृतिक समारोह का हिस्सा हो सकता है, जैसे कि ‘स्टार बर्थडे’ या किसी फिल्म का सीन। वहीं दक्षिण भारत में सिंदूर की परंपरा उत्तर भारत जैसी नहीं होती, इसलिए यह किसी खास अवसर की सजावट भी हो सकती है।
कार्तिक आर्यन के संग डेटिंग की अफवाहें..
श्रीलीला का नाम इन दिनों बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ भी जोड़ा जा रहा है। खबर है कि दोनों ने हाल ही में एक नई फिल्म का लंबा शेड्यूल साथ में पूरा किया है। फिल्म के सेट पर दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखी गई, जिसके बाद से डेटिंग की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं।

हालांकि दोनों ने इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस इस जोड़ी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों की सच्चाई अभी साफ नहीं…
वायरल हो रही इन तस्वीरों को लेकर अब भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह संभव है कि ये किसी फिल्म की शूटिंग से जुड़ी हों, या फिर यह श्रीलीला के किसी पर्सनल फंक्शन की झलक हो।
Pure bliss 🩷💛💚✨ #sreeleela
Sree Leela 🤍 | @sreeleela14 pic.twitter.com/cIQVVNK1QT
— Mighty Mate {Sreeleela} (@MightyMate118) May 30, 2025
फिलहाल फैंस को श्रीलीला या उनकी टीम की ओर से किसी स्पष्ट जानकारी का इंतजार है।
श्रीलीला की कार्तिक के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट…
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनकी आने वाली रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म, जिसमें वह पहली बार साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने फिल्ममेकर अनुराग बसु कर रहे हैं और इसे भूषण कुमार के बैनर T-Series के तहत प्रोड्यूस किया जा रहा है। मेकर्स ने इस फिल्म को दिवाली 2025 के मौके पर रिलीज करने की योजना बनाई है।
View this post on Instagram
श्रीलीला ने हाल ही में ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अपनी “किसिक” डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता था। यह फिल्म उनके बॉलीवुड करियर की शुरुआत के रूप में देखी जा रही है।
