साल 2019 में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा थी। अब इसके सीक्वल ‘पति पत्नी और वो 2’ की चर्चा जोरों पर है, और सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस बार ‘वो’ के किरदार में कौन सी एक्ट्रेस नजर आएंगी।
सूत्रों के मुताबिक, ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग इस महीने से शुरू होने जा रही है। कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर फिर से अपने-अपने किरदारों में लौटेंगे, लेकिन अनन्या पांडे की जगह इस बार साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीलीला को कास्ट किया गया है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पति पत्नी और वो 2’ में ‘वो’ का किरदार श्रीलीला निभाने वाली हैं।
श्रीलीला को मिली नई फिल्म
श्रीलीला का नाम इससे पहले डेविड धवन की फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में वरुण धवन के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि, शूटिंग डेट्स के क्लैश होने की वजह से इस फिल्म में उनकी जगह पूजा हेगड़े को कास्ट कर लिया गया। अब श्रीलीला कार्तिक आर्यन के साथ ‘पति पत्नी और वो 2’ जैसी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा का हिस्सा बनेंगी।
वर्तमान में श्रीलीला इब्राहिम अली खान के साथ फिल्म ‘दिलेर’ पर काम कर रही हैं। इससे पहले वे साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ ‘गुंटूर करम’ में भी नजर आ चुकी हैं।
