Sports Minister Announces ISL Date: फुटबॉल प्लेयर्स की चिंता खत्म खत्म करते हुए केंद्रीय खेल मंत्री मनसुखलाल मांडविया ने ऐलान किया कि- भारत का फुटबॉल फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग (ISL) का आगाज फरवरी 2026 में होगा।
खेल मंत्री मनसुखलाल मांडविया ने कहा कि- ‘कोर्ट केस के कारण टूर्नामेंट शुरू नहीं हो पा रहा था, लेकिन आज सरकार और AIFF ने टूर्नामेंट की 14 टीमों के साथ मिलकर फैसला किया कि लीग फिर से शुरू की जाएगी।’

कितने मैच खेले जाएंगे?
AIFF प्रेसिडेंट कल्याण चौबे ने बताया कि- ‘टूर्नामेंट में 14 टीमों के बीच 91 मैच खेले जाएंगे। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 होम और अवे मैच खेलेगी। ISL के साथ ही I-लीग भी चलेगी। जिसमें 11 टीमों के बीच 55 मैच खेले जाएंगे।’
आगे कहा कि –
I-लीग के पहले डिविजन और दूसरे डिविजन में 5 जोन की 40 टीमें पार्टीसिपेट करेंगी। इस बीच इंडियन विमेंस लीग भी दूसरे डिविजन को मिलाकर खेली जाएगी। AIFF ISL के लिए 10.30 करोड़ रुपए (40%) का फंड खर्च करेगा बाकी पैसे खेल मंत्रालय के एनुअल कैलेंडर फॉर ट्रैनिंग एंड कॉम्पिटिशन (ACTC) से लगाया जाएगा। वहीं I- लीग और IWL के लिए 3.30 करोड़ के लिए AIFF ही देगा।
आखिर क्यो शुरु नहीं हो रहा था ISL
कुछ महिने पहले ‘ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन(AIFF)’ और फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट (FSDL)के बीच मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (MRA) को लेकर विवाद छिड़ा हुआ था। इसी विवाद के चलते इस बार अब तक ISL की शुरुआत नहीं हो सकी थी।
हालांकि अब 9 महिने बाद इस ISL की शुरुआत होगी। 14 फरवरी से ISL का आगाज होगा।
25 अगस्त को कोर्ट में हुई थी सुनवाई
‘ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन(AIFF)’ और फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट (FSDL)के बीच चल रहें विवाद को सुलझाने के लिए यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया। तब सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षो को मामला सुलझाने को कहा था लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ है, इसका कोई समाधान नहीं निकला।’
प्लेयर्स ने प्रैक्टिस तक कर दी थी बंद
AIFF और FSDL के बीच चल रहें विवाद के चलते टीमों ने प्रैक्टिस करना तक बंद कर दिए, इसके बाद स्पॉन्सर करने वालो ने भी अपने हाथ खींच लिए थे।
लेकिन मीटिंग के बाद खेल मंत्री ने कहा कि – ‘जब तक खिलाड़ियों को लगातार खेलने का मौका नहीं मिलेगा, तब तक देश खेलों में आगे नहीं बढ़ पाएगा।’
फुटबॉल प्लेयर्स ने ISL कराने की की थी मांग
फुटबॉल प्लेयर्स ने एक वीडियो शेयर किया, इसमें से गुरप्रीत ने वीडियो में कहा था कि-‘ जनवरी का महीना है और हमें इस वक्त ISL के फुटबॉल मैचों में आपकी स्क्रीन पर होना चाहिए था।’
. @FIFAcom @FIFPRO @FIFPROAsiaOce @FPAI pic.twitter.com/urNqYfmVcH
— Gurpreet Singh Sandhu (@GurpreetGK) January 2, 2026
संदेश झिंगन ने कहा था कि-
‘ इस समय खिलाड़ी ISL में खेलने के बजाय डर और निराशा के माहौल से गुजर रहे हैं।’
भारतीय दिग्गज फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री ने कहा था कि- ‘खिलाड़ियों, स्टाफ और फैंस सभी को यह जानने का हक है कि आगे क्या होने वाला है।’
वहीं गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा था कि – “इस समय खिलाड़ी ISL में खेलने के बजाय डर और निराशा के माहौल से गुजर रहे हैं।”
