कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में लाइव मैच के दौरान मैदान पर अंधेरा छा गया. ऐसा फ्लड लाइट खराब होने के चलते हुआ, जिस वजह से मैच रोकना पड़ा. ये घटना CPL 2024 के एलिमिनेटर मैच में घटी, जो कि ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेला जा रहा था. क्रिकेट इतिहास में फ्लड लाइट में आई खराबी के चलते मैच रोके जाने की ये कोई पहली घटना नहीं है. पिछले 18 महीने में ये तीसरी बार है जब फ्लड लाइट में आई खराबी के चलते मैच को रोकना पड़ा या उसे रद्द करना पड़ा है.
जब फ्लड लाइट खराब हुई तब मैच का हाल
CPL 2024 का एलिमिनेटर मैच जिस वक्त फ्लड लाइट खराब होने के चलते रोका गया, उस वक्त ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की इनिंग का आखिरी ओवर चल रहा था और उसकी पहली गेंद फेंकी जा चुकी थी. वहीं उसके इनफॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन 60 गेंदों पर 91 रन बनाकर नाबाद थे. मतलब, CPL के इस सीजन में अपने लगातार दूसरे शतक से 9 रन दूर. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 168 रन बना लिए थे.
18 महीनों में तीसरी बार हुआ ऐसा
हालांकि, CPL 2024 में जो हुआ क्रिकेट इतिहास में वो फ्लड लाइट खराब होने के चलते मैच रुकने की कोई पहली घटना नहीं है. डेढ़ साल हुई ये इस तरह की तीसरी घटना है. आइए एक नजर डालते हैं उन मैचों पर जो पिछले 18 महीनों में फ्लड लाइट खराब होने के चलते रुके हैं. इस में एक मुकाबला IPL का भी है.
PL 2023 में 1 अप्रैल को मोहाली में खेला गया कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच के मुकाबले खेल को आधे घंटे के लिए रोकना पड़ा था क्योंकि मैदान की फ्लड लाइट में तकनीकी खराबी आ गई थी.
6 सितंबर 2023 को पाकिस्तान और बांग्लदेश के बीच एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में भी अड़चन आ गई थी क्योंकि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की फ्लड लाइट बिगड़ गई थी. मुकाबले में ऐसा पाकिस्तान की इनिंग के दौरान हुआ था, जब वो बांग्लादेश से मिले 194 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. स्टेडियम के 6 फ्लड लाइट में से एक ने तब काम करना बंद कर दिया था.