Sport News Ind vs Eng 3rd ODI Result: भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 142 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी भारत और स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम 34.2 ओवर में 214 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस ने शानदार पारी खेली। 32वें ओवर की दूसरी बॉल पर शुभमन गिल ने चौका लगाकर शतक पूरा किया था। वहीं विराट और श्रेयस ने भी फिफ्टी लगाई।
भारतीय टीम की शानदार बल्लेबाजी
दूसरे ही ओवर में रोहित शर्मा 2 बाल में महज एक रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें मार्क वुड ने विकेटकीपर फिल सॉल्ट के हाथों कैच कराया। वहीं विराट कोहली ने 55 बाल में 52 रन बनाए। उन्हें रशीद ने 5वीं बार आउट किया।
विराट कोहली की 73वीं फिफ्टी पूरी हुई। शुभमन गिल ने 102 बाल में 112 रन की शानदार पारी खेली। श्रेयस अय्यर 64 बाल में 78 रन बनाए। वहीं हार्दिक ने 17 रन और अक्षर पटेल 13 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम ने 43वें ओवर में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। हर्षित राणा ने छक्का जमाकर टीम को 350 के पार पहुंचाया। अक्षर, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह,हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए ।
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन..
शुभमन गिल ने वनडे करियर का 7वां शतक लगाया उन्होंने ने 102 बाल में तीन छक्कों और 14 चौकों लगाकर 112 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 और अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। वहीं श्रेयस अय्यर ने 64 बाल में 78 रन बनाकर आउट हो गए थे। विराट कोहली ने 55 बाल में 52 रन बनाए।
इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी..
357 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने शुरुआती 10 ओवर में 84 रन बनाए। टीम ने 2 विकेट गंवाए। बैंटन ने 38 रन, डकेट ने 34रन, रूट ने 24रन, जोस बटलर ने 6 रन, सॉल्ट ने 23 रन और हैरी ब्रूक 19 रन बनाए। लिविंगस्टन ने 9 रन वहीं वुड ने 7 गेंद पर 9 रन बनाए। रशीद खाता नहीं खोल सके। टीम से बैंटन और एटकिंसन ने 38-38 रन बनाए। इंग्लैंड से एक भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका, आदिल रशीद ने 4 विकेट लिए।
Watch Now: Pradesh में 18 हजार स्कूल बंद होने की कगार पर ! | स्कूल संचालकों ने दिया धरना
