Splitsvilla Winner Dudhane Arrested: टीवी का फेमस रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला 13’ के विनर और बिग बॉस मराठी 3 के रनर अप रहे चुके मशहूर इंफ्लूएंसर जय दुधाने को 4 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि जय पर 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इंफ्लूएंसर जय ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
बता दें कि, जय दुधावे MTV स्प्लिट्सविला 13 के विजेता रह चुके है, इतना ही नहीं वो बिग बॉस मराठी 3 के फर्स्ट रनर अप भी रह चुके हैं।

10 दिन पहले हुई थी जय की शादी
26 दिसंबर के दिन जय दुधाने ने हर्षला पाटिल से शादी की थी, उन्होंने शादी की तस्वीरे अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की थी। और अब वो पत्नी हर्षला के साथ वो विदेस हनीमून मनाने जा रहें थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से गिरफ्तार कर लिया।

जय पर धोखाधड़ी के आरोप
रिपोर्ट के अनुसार, जय दुधावे के ऊपर 5 करोड़ रुपये की धांधली का आरोप लगाया गया है, शिकायत में कहा गया कि – जय ने परिवार के 4 सदस्यों के साथ मिलकर रिटायर्ड इंजीनियर से ठाणे की 5 कॉमर्शियल दुकानों पर पैसे इंवेस्ट कराएं थे, जय ने उस इंजीनियर को प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स दिखाए गए, जिसके बाद उसने 4.61 करोड़ रुपए में दुकानें खरीदीं। लेकिन कुछ दिन बाद जब बैंक से उन खरीदी गई दुकानों के जब्त करने का नोटिस आया तो उन्हें पता चला की, जिन दुकानों पर उन्होंने पैसे लगाएं है वो पहले से ही बैंक में गिरवी थी।
आरोप है कि , जय ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर यह डील की थी।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस का बयान
पुलिस ने एक मीडिया एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि – ‘ जय दुधाने को 4 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। जय और उनके परिवार के सभी सदस्यों को भी जांच के दायरे में लिया गया है। फिलहाल जांच जारी है।’
जय ने खारिज किए आरोप और कहा
एक्टर ने गिरफ्तारी के बाद इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि – ‘मैं हनीमून पर जा रहा था, मेरा भाई, पत्नी, मेरे भाई की पत्नी हम सब विदेश जा रहे थे। मुझे ये भी नहीं पता था कि मेरे नाम पर गिरफ्तारी वारंट या लुक आउट सर्कुलर जारी है। पुलिस ने मुझे बताया कि मैं देश नहीं छोड़ सकता। मैं पुलिस का पूरा सहयोग करूंगा।’
