Spirit Release Date: साउथ एक्टर प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्प्रिरिट’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म को डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुईं है, ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है।
Spirit Release Date
16 जनवरी शुक्रवार के दिन फिल्म मेकर ने T-टीजर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की डेट अनाउंस कर दी है। उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर पोस्ट किया, और कैप्शन में लिखा कि- “याद रखें। स्पिरिट 5 मार्च, 2027 को वर्ल्ड वाइड रिलीज होने जा रही है।”

बता दें कि, संदीप वांगा के डारेक्शन में बनी फिल्म ‘स्पिरिट’ 8 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इनमें तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, तमिल, मैडरिन, जैपनीज और कोरियन भाषा शामिल हैं।
Spirit Release Date: फिल्म मेकर ने पहला पोस्टर किया था जारी
मेकर्स ने नए साल में ‘स्पिरिट’ फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था, पोस्टर में प्रभास और तृप्ति एक विंडो के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। प्रभास का लुक बिल्कुल अलग वो लंबे बालों, घनी दाढ़ी और मूंछों के साथ शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं और उनकी बॉडी में चोट के निशान और कंधे, बांह और पीठ पर कई पट्टियां बंधी हुई नजर आ रहीं हैं। प्रभास ने होठो में सिगरेट दबाई हुई है वहीं तृप्ति उस सिगरेट को जलाती दिखाई दे रहीं है।
Also Read-Happy Patel Social Media Review: ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ फिल्म रिलीज, जानिए रिव्यू और कहानी…

फिल्म को लेकर प्रभास चर्चा में
साउथ के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों चर्चा में है, उनकी फिल्म ‘द राजा साब’ हाल हि में 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, उसकी वजह से वो काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। अब प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ चर्चा में बनी हैं, जिसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।
Also Read- Dhanush Mrunal Wedding Date: धनुष-मृणाल ठाकुर जल्द करेंगे शादी! जानिए डेट…
