
झोपड़पट्टी के बच्चों के साथ किया सेलिब्रेट
दिल जीत लेंगी तस्वीर…
Special Surprise:आपने बड़े-बड़े लोगों की बड़ी-बड़ी पार्टियां तो देखी होगी और उनकी चर्चाए भी सुनी होगी.साथ ही उनकी पार्टियों में बड़े-बड़े सेलीब्रेट के जमावाड़े का नजारा भी देखा होगा.लेकिन क्या आपने किसी VVIP या रसूकदार की पार्टी में गरीब लोगों को सेलीब्रेट करते देखा है.अगर नहीं तो हम आपको ऐसी खबर और उस खबर की तस्वीर दिखाने जा रहे है जो आपका दिल जीत लेगी..
Read More: 5 lakh and Pension: आचार संहिता हटते ही सरकार का बड़ा फैसला
Special Surprise: केक काटा मस्ती भी की
Special Surprise:मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एसडीओपी संतोष पटेल ने अपने एक साल के बच्चे का B’day मनाया और बच्चे की शालगिराह की पार्टी में खास मेहमान कोई वीवीआईपी और रसूखदार लोग नहीं बल्कि घुमंतू परिवारों के बच्चे थे.इन्हे एसडीओपी ई-रिक्शा में बिठाकर अपने साथ होटल ले गए और यहां केक कटवा कर बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसके अलावा बर्थडे की पार्टी मनाते हुए न केवल खाना खिलाया, बल्कि जरूरतमंद बच्चों ने होटल में पहुंचकर डांस करते हुए मस्ती भी की.
Watch this: Narayanpur Naxali Hamla
Special Surprise: बेटे का था पहला जन्मदिन
11 जून को एसडीओपी संतोष पटेल के बेटे रोशन का पहला जन्मदिन था. अपने 1 साल के बेटे की जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए पुलिस अधिकारी ने अनूठा तरीका सोचा. एसडीओपी संतोष पटेल के कार्यालय के सामने गरीब परिवार रहते हैं. इन्हीं परिवारों के बच्चे एसडीओपी के कार्यालय में पानी भरने के लिए आते हैं. एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि अक्सर वे बच्चों से बात किया करते हैं. पुलिस अधिकारी इन सभी बच्चों को लेकर हाइवे स्थित एक शानदार होटल में पहुंचे. पत्नी और मासूम बेटे की मौजूदगी में एसडीओपी ने केक काटकर बच्चों को खिलाया.