देश में एक ऐसा भी बजट पेश किया गया था जिसे इतिहास में काला बजट के तौर पर जाना जाता है l यह ऐसे दौर में पेश किया गया था जब देश आर्थिक संकट से जूझ रहा था और बजट पेश होते ही देशभर में यह ब्लैक बजट के नाम जाना गया l अब एक बार फिर बजट की चर्चा शुरू हो गई है तो आइये जान लेते हैं देश के काले बजट की कहानी l
बजट से आम इंसान को कई उम्मीदें होती हैं, हर आम और खास इंसान की इस पर नजर रहती है वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 1 फरवरी को पेश करेंगी, इसी बहाने जान लेते हैं देश के काले बजट की कहानी और क्यों इसे यह नाम दिया गया –
इसे ब्लैक बजट क्यों कहा गया –
1973-74 के बजट को ब्लैक बजट के नाम से जाना गया, उस दौर में केंद्र में थी श्रीमती इंदिरा गांधी की सरकार और वित्त मंत्री थे यशवंत राव बी चव्हाण l साल 1971 में भारत और पाकिस्तान की जंग के बाद देश की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही थी और देश मे मानसून भी रूठा हुआ था और देश में सूखे जैसे हालात थे l साफ तौर पर सरकार को कई मोर्चाँ पर बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और किसी तरह अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की तमाम कोशिशें की जा रही थीं l
हालात कुछ ऐसे थी कि सरकार को कमाई से ज्यादा खर्च करना पढ़ रहा था तब तत्कालीन वित्त मंत्री श्री यशवंत राव बी चव्हाण ने एक ऐसा बजट पेश किया, जिसे काला बजट कहा गया है, इसे यह नाम क्यों दिया अब यह भी जान लेते हैं इसे काला बजट नाम इसलिए दिया गया क्योंकि यह घाटे का बजट था l साल 1973-74 का यह बजट 550 करोड़ रुपए के घाटे का था और इसे पेश करते समय तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंतराव चव्हाण ने जो भाषण दिया था वो भी चर्चा में रहा l बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा था, देश में सूखे के कारण हालात बिगड़े हैं. खाद्यान्न उत्पादन में भारी कमी आई है इससे बजटीय घाटा बढ़ गया है और अब ब्लैक बजट पेश करने की नौबत आ गई है l
जब सरकार का खर्च उसकी कमाई की तुलना में ज्यादा हो जाता है तो कई तरह की कटौती करनी पड़ती है और ऐसे बजट को ब्लैक बजट कहा जाता है l भारत की आज़ादी के बाद से सिर्फ एक बार ही ब्लैक बजट किया गया और इंदिरा गांधी सरकार ने 550 करोड़ रुपए के घाटे का बजट पेश किया था जो देश में चर्चा का विषय बना था l
हालांकि इसके बाद कई बजट पेश किए जिन्हें कई अलग-अलग नामों से जाना गया. जैसे- ड्रीम बजट, रोलबैक बजट, मिलिनियम बजट और वंस इन अ सेंचुरी बजट और इन्हें ये नाम इनकी खूबियों के कारण दिए गए थे ll विस्तार मे हम आपको इनके बारे मे जानकारी देंगे लेकिन अगली श्रृंखला मे ll
