SA vs PAK Test 2025: रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ आफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर 2 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी की। इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैमंपियन साउथ ने धमाकेदार वापसी की।
Read More: IND vs NZ Womens WC: सेमीफाइनल में भारत की एंट्री, स्मृति और प्रतिका रावल ने बनाए कई रिकॉर्ड…
महाराज बने मैन ऑफ द मैच…
साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बता दें कि, पहली पारी में 7 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने 30 उपयोगी रन भी बनाए। महाराज की सटीक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज टिक नहीं सके।

मुथुस्वामी बने प्लेयर ऑफ द सीरीज…
साउथ अफ्रीका के दूसरे स्पिनर सेनुरन मुथुस्वामी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने पूरी सीरीज में कुल 11 विकेट लिए और 106 रन का योगदान भी दिया।

उनकी ऑलराउंड परफॉर्मेंस साउथ अफ्रीका की जीत में अहम रही।

पाकिस्तान की पहली पारी 333 रन पर खत्म…
मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 333 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 404 रन बनाकर 71 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। इसके बाद पाकिस्तान दूसरी पारी में सिर्फ 138 रन पर सिमट गया।
बाबर आजम की फिफ्टी के बाद बिखरी पाकिस्तान टीम…
तीसरे दिन पाकिस्तान ने 94/4 से आगे खेलना शुरू किया था। कप्तान बाबर आजम ने चौथे दिन एक चौका लगाकर 2022 के बाद अपना पहला घरेलू टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 87 गेंदों पर 50 रन बनाए, लेकिन जल्द ही साइमन हार्मर की गेंद पर LBW हो गए।
बाबर के आउट होते ही पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और 9 रन के भीतर चार विकेट गिर गए। रिजवान (16), शाहीन अफरीदी (0), सलमान अली आगा और साजिद खान भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए।

साइमन हार्मर ने पूरे किए 1000 फर्स्ट क्लास विकेट…
साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने इस मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके।
इसके साथ ही उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 1000 विकेट पूरे कर लिए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ चौथे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बने।
उनके अलावा केशव महाराज ने 2 विकेट और कगिसो रबाडा ने 1 विकेट लिया।
साउथ अफ्रीका की शानदार जीत…
पाकिस्तान की दूसरी पारी के 138 रन पर सिमटने के बाद साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 68 रन का आसान लक्ष्य मिला। टीम ने 12.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कप्तान एडेन मार्करम ने 45 गेंदों पर 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि रायन रिकल्टन ने 29 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए।पाकिस्तान की ओर से दोनों विकेट नोमान अली ने लिए।
