SA vs Zin Match Result: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए ट्राई सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रिका ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया। यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबजी चुनी वहीं जिम्बाव्वे टीम बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गवाकर 141 रन ही बना पाई। टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 16 ओवर में 5 विकेट गवाकर टारगेट हासिल कर लिया था।
Read More: ENG vs IND Lords Test: भारत जीत से 143 रन दूर, शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर ने रचा इतिहास!
जिम्बाव्वे की बल्लेबाजी…
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम से वेसले ने 1 रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए। वहीं ब्रायन बेनेट ने 30 रन और क्लाइव मदांडे ने 8 रन बनाकर आउट हो गए। फिर कप्तान सिकंदर रजा ने एक बार फिर जिम्मेदारी निभाते हुए 54 रनों की नबाद पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएं।
साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे शानदार गेंदबाज जॉर्ज लिंडे ने सिर्फ 10 रन देकर 3 विकेट चटकाएं। उनके अलावा लुंगी एगिडी, नांद्रे बर्गर और काबायोम्जी पीटर ने 1-1 विकेट लिए।
🚨 MATCH RESULT 🚨
A brilliant run chase led by our young guns! 🔥
Rubin Hermann and Dewald Brevis delivered standout performances with the bat, showing class, composure, and confidence under pressure! 🇿🇦💪
The Proteas Men got the job done in style to kick off the Tri-Nations… pic.twitter.com/k6jZ95ZmdH
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) July 14, 2025
साउथ अफ्रिका की बल्लेबाजी…
टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रिका की शुरुआत खराब रही। टीम ने जब 38 रन बनाए तभी 3 विकेट गिर चुके थे। कप्तान रासी वान डर डसन 16 रन और हेंड्रिक्स 11 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन फिर ब्रेविस और रुबिन हरमन ने मिलकर पारी संभाल ली। अगर बात करें ब्रेविस की तो उन्होंने 17 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 5 छक्के शामिल हैं। वहीं हरमन ने 45 रन बनाए। और आखिर में कॉर्बिन बॉश और जॉर्ज लिंडे ने लक्ष्य को 16वें ओवर में हासिल कर लिया और शानदार जीत दर्ज की।

जिम्बाब्वे के गेंदबाजो ने लगा दिया पूरा दम, नहीं मिली जीत..
जिम्बाब्वे की गेंदबाजी में रिचर्ड नगारवा ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए, जबकि ट्रेवर ग्वांडू को 2 सफलताएं मिलीं। हालांकि, रन डिफेंड करने के लिए स्कोर कम था और साउथ अफ्रीका के आक्रमण के सामने जिम्बाब्वे की गेंदबाज़ी बेअसर साबित हुई।
अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा साउथ अफ्रीका
इसी जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने ट्राई सीरीज में अपने नाम 2 अंक दर्ज कर लिए हैं। अब अगला मैच 16 जुलाई को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच हरारे में खेला जाएगा। इस सीरीज का फाइनल 26 जुलाई को होगा।
