
nz sa
NZ vs SA 2nd ODI Tri-Series: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा वनडे आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट गवाकर 304 रन बनाए। और न्यूजीलैंड को 305 रन का टारगेट दिया है।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम के लिए वनडे डेब्यू करने वाले मैथ्यू ब्रीट्जके ने शानदार शतक (150 रन) बनाया। वियान मुल्डर ने 64 रन की शानदार पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और विल ओरूर्के ने 2-2 विकेट लिए।
NZ vs SA 2nd ODI Tri-Series: ब्रीट्जके का शानदार शतक
मैथ्यू ब्रीट्जके ने 148 गेंदों पर 150 रन की पारी खेली। उनके अलावा मुल्डर ने 60 बॉल पर 64 रन बनाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 114 गेंदों पर 131 रन की साझेदारी हुई। जेसन स्मिथ ने 41 रन और तेम्बा बवुमा ने 20 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए हेनरी और ओरूर्के के अलावा माइकल ब्रेसवेल को 1 विकेट मिला। वहीं, जेसन स्मिथ रन आउट हो गए।
न्यूजीलैंड की पहली जीत
सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को खेला गया था। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रन से हराया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स की सेंचुरी की मदद से 6 विकेट पर 330 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान 47.5 ओवर में 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट लिए। पाकिस्तान से फखर जमान ने तेजी से 84 रन बनाए, लेकिन उन्हें बाकी बैटर्स का साथ नहीं मिला।