Sonu Nigam Concert Controversy: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सोनू निगम का कुछ दिनों पहले ही बैंगलोर में कॉन्सर्ट रखा गया था, जहां कुछ लड़को ने कन्नड़ गाने की अपील की, लेकिन उनकी अपील करने का तरीका गलत था, जिसकी वजह से सोनू निगम ने उनपर गुस्सा किया और पहलगाम का हवाला भी दिया था, जिसके बाद से वो विवादो में घिर गए, जिसके बाद कन्नड़ इंडस्ट्री में उन्हें बैन कर दिया गया। इसके बाद सोनू ने कन्नड़ समाज से माफी भी मांगी लेकिन इससे भी कन्नड़ इंडस्ट्री पर कोई असर नहीं पड़ा।
Read More: Anushka Ignore Virat Video: विराट ने अवनीत की फोटो को किया लाइक, अनुष्का का रिएक्शन वायरल!
कन्नड़ फिल्म से सोनू का गाना हटाया, सिंगर का माफीनामा बेअसर..
सोनू ने हाल हि में एक अपकमिंग कन्नड़ फिल्म में एक गाना गया था, वो फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई। ऐसे में सोनू के बैन के बाद फिल्म से सोनू द्वारा गाए गाने को हटा दिया गया है। और अब उस गाने को किसी दूसरे सिंगर से रिकॉर्ड कराया जा रहा है। साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर ने सोनू निगम के साथ कभी काम न करने की घोषणा की है।
निर्देशक ने सोनू निगम को लेकर कहा…
एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक रामनारायण ने सोनू निगम के दो गानों से हटाने के बाद कहा कि- ‘सोनू निगम अच्छे गायक हैं, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन उन्होंने हाल ही में कन्नड़ को लेकर जो कहा, उससे हम बहुत आहत हैं। हम कन्नड़ का अपमान सहन नहीं कर सकते, इसलिए उनका गाना फिल्म से हटा दिया गया है।’
कौन सी फिल्म से हटाया गाना…?
अपकमिंग कन्नड़ फिल्म ‘कुलदाल्ली कील्यावुडो’ से सोनू निगम का गाना हटाया गया। यह गाना लगभग 3 महिने पहले सोनू ने गाया था। इस गाने को योगराज भट ने लिखा और मनोमूर्ति ने कंपोज किया था और इस गाने को ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 5 अप्रैल को रिलीज किया गया था। लेकिन अब इस गाने को कोई और सिंगर गाएगा, क्योकि सोनू निगम के द्वारा गाए गए गाने को हटा दिया गया है।
View this post on Instagram
हालांकि यह फिल्म 23 मई को रिलीज होगी।
क्या था मामला..?
एक कॉलेज में परफॉर्मेंस देने पहुंचे वहां वो अपना आइकॉनिक हिंदी गाना गा रहें थे। इसी बीच एक फैन जोर- जोर से कन्नड़ – कन्नड़ चिल्लाने लगा। ये सुनते ही उन्होंने गाना रोक दिया। सिंगर को उस फैन का व्यवहार पसंद नही आया फिर उन्होंने उसे जमकर फटकार लगाई। और ये भी कहा कि ‘यही कारण है, जो पहलगाम में हुआ’।
‘वो मुझे धमकाते हुए कहता है- कन्नड़ कन्नड़’ – सोनू निगम
‘मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां एक लड़का जिसकी उम्र भी उतनी नहीं होगी, जितने सालों से मैं कन्नड़ गाने गा रहा हूं। वो मुझे धमकाते हुए कहता है- कन्नड़ कन्नड़। यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है ना, यही कारण है जो कर रहे हो, जो किया था ना अभी। देखो तो कौन सामने खड़ा है, मुझे कन्नड़ लोगों से प्यार है। आय लव यू।’
0
Sonu Nigam Bangalore Concert Controversy: आगे कहा कि…
“मैं पूरी दुनिया में कहीं भी जाता हूं, चाहे ऑस्ट्रेलिया हो या इंडिया में किसी भी जगह जाऊं, 14 हजार की ऑडियंस होती है और उनमें से एक आवाज आती है, कन्नड़.., तो मैं उनके लिए उस एक कन्नड़ के लिए भी कन्नड़ गाने गाता हूं।”
‘सबसे बेहतरीन गाना है वो कन्नड़’ – सोनू निगम
” मैं आप लोगों की इतनी इज्जत करता हूं। ऐसा नहीं करना चाहिए आपको। मैंने जिंदगी में कई भाषाओं में गाने गाए हैं, लेकिन जो सबसे बेहतरीन गाना है वो कन्नड़ में गाया है। शोज तो हम लोग रोज करते हैं, लेकिन जब भी कर्नाटक में कहीं शो होता है तो हम बहुत इज्जत से आते हैं। क्योंकि आप लोगों ने हमें अपना परिवार माना है।”

विवादों के बाद माफी मांगी..
कुछ दिनो पहले बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट इंजीनियरिंग कॉलेज में परफॉर्म कर रहे थे, जहां कुछ लड़को ने कन्नड़ गाने की अपील की, लेकिन उनकी अपील करने का तरीका गलत था, जिसकी वजह से सोनू निगम ने उनपर गुस्सा किया और पहलगाम का हवाला भी दिया था, जिसके बाद वो विवादो में आ गए। और कन्नड़ इंडस्ट्री में उन्हें बैन कर दिया गया, साथ ही कन्नड़ समाज के लोगों ने उन पर कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद सोनू निगम ने माफी मांगी लिखा ‘सॉरी कर्नाटक’…
Sonu Nigam Bangalore Concert Controversy: सोनू निगम ने पोस्ट कर मांगी मांफी…
सिंगर ने कर्नाटक की जनता से माफी मांगते हुए लिखा कि- ‘माफ करना कर्नाटक। तुम्हारे लिए मेरा प्यार मेरे अहंकार से बड़ा है। हमेशा प्यार करता हूं।’

‘कन्नड़ गीतों का अधिक सम्मान किया’ – सोनू
सोनू निगम ने पोस्ट शेयर किए पहली पोस्ट में लिखा कि- ‘नमस्कार, मैंने भाषा, संस्कृति, संगीत, संगीतकारों, राज्य और लोगों को अभूतपूर्व प्यार दिया है, न केवल कर्नाटक में बल्कि दुनिया में कहीं भी। वास्तव में मैंने हिंदी सहित अन्य भाषाओं के गीतों की तुलना में अपने कन्नड़ गीतों का अधिक सम्मान किया है।’

‘मैं 51 साल का हूं..’ – सोनू निगम
‘सोशल मीडिया पर सैकड़ों वीडियो इस बात के प्रमाण हैं। मेरे पास एक घंटे से ज्यादा के कन्नड़ सॉन्ग हैं, जिन्हें मैं कर्नाटक में होने वाले हर कॉन्सर्ट के लिए तैयार करता हूं। हालाँकि, मैं कोई युवा नहीं हूं जो किसी से अपमान सहूं। मैं 51 साल का हूं, अपने जीवन के दूसरे हिस्से में हूं और मुझे इस बात पर नाराज होने का हक है कि मेरे बेटे जैसे युवा ने मुझे हजारों लोगों के सामने भाषा के नाम पर धमकाया, वो भी कन्नड़ में जो मेरे काम के मामले में मेरी दूसरी भाषा है।’

‘वे हंगामा मचाने..’ – सोनू निगम
‘वो भी कॉन्सर्ट के मेरे पहले गाने के ठीक बाद! उसने कुछ और लोगों को उकसाया। उनके अपने लोग शर्मिंदा थे और उन्हें चुप रहने के लिए कह रहे थे, मैंने उन्हें बहुत विनम्रता और प्यार से कहा कि शो अभी शुरू हुआ है, यह मेरा पहला गाना है और मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा, लेकिन उन्हें मुझे कॉन्सर्ट जारी रखने देना होगा जिस तरह से मैंने योजना बनाई है। हर कलाकार के पास गानों की एक सूची तैयार होती है ताकि संगीतकार और टेक्नीशियन तालमेल बिठा सकें। लेकिन वे हंगामा मचाने और मुझे बेतहाशा धमकाने पर आमादा थे। मुझे बताओ कि गलती किसकी है?’
‘जाति या धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश..’ – सिंगर
सिंगर ने कहा कि- ‘एक देशभक्त होने के नाते मैं उन सभी लोगों से घृणा करता हूं जो भाषा, जाति या धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं, खासकर पहलगाम में जो कुछ हुआ उसके बाद। मुझे उन्हें समझाना था, और मैंने ऐसा किया, और हजारों छात्रों और शिक्षकों ने इसके लिए मेरी जय-जयकार की। मामला खत्म हो गया और मैंने एक घंटे से ज्यादा समय तक कन्नड़ गाया।’

‘कौन दोषी यह समझदार लोगों पर छोड़ता..’ – सोनू
‘यह सब सोशल मीडिया पर है, मैं यह कर्नाटक के समझदार लोगों पर छोड़ता हूं कि वे तय करें कि यहां कौन दोषी है। मैं आपके फैसले को विनम्रता से स्वीकार करूंगा। मैं कर्नाटक की कानून एजेंसियों और पुलिस का पूरा सम्मान करता हूं और उन पर भरोसा करता हूं और मुझसे जो भी अपेक्षा की जाएगी, उसका पालन करूंगा। मुझे कर्नाटक से दिव्य प्रेम मिला है और आपका फैसला चाहे जो भी हो, मैं इसे बिना किसी द्वेष के हमेशा संजो कर रखूंगा।’

