इंदौर के कारोबारी की हत्या में पत्नी की भूमिका उजागर
Sonam Raghuwanshi murder case: मेघालय में हनीमून पर गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला मोड़ आया है। जांच में सामने आया है कि हत्या की साजिश उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही रची थी। इस सनसनीखेज खुलासे ने पूरे देश को चौंका दिया है। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जाकर सरेंडर किया, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है।
गाजीपुर के ढाबे पर रोती हुई पहुंची सोनम, मांगा फोन
गाजीपुर में जिस ढाबे पर सोनम पहुंची, वहां के मालिक ने बताया कि रात करीब एक बजे सोनम अकेली आई और रोते हुए फोन मांगा। उसने ढाबा मालिक के फोन से अपने भाई गोविंद रघुवंशी को वीडियो कॉल की और खुद के गाजीपुर में होने की जानकारी दी। इसके बाद ढाबा मालिक ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई, हिरासत में ली गई सोनम
सोनम की लोकेशन मिलते ही इंदौर पुलिस ने गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया और उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि उसने हत्या की साजिश कैसे और किन लोगों के साथ मिलकर रची।
read more: पत्नी सोनम ने ही रचाया हत्या का प्लान, तीन शूटर्स गिरफ्तार
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
मेघालय पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन हमलावरों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी मध्यप्रदेश के निवासी हैं। एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। मामले की पुष्टि खुद मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया के जरिए की है।

बेटी को बताया बेगुनाह, पिता का बयान आया सामने
Sonam Raghuwanshi murder case: सोनम की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता देवी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि उनकी बेटी निर्दोष है और मेघालय पुलिस उसे झूठे केस में फंसा रही है। देवी सिंह ने कहा, मेरी बेटी खुद गाजीपुर पहुंची और परिवार को फोन किया। वह अपने पति की हत्या नहीं कर सकती। हमारी शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी।
read more: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 9 जून को गाडरवाड़ा और ब्यौहारी दौरा
