भाई गोविंद ने सोनम को बताया गुनहगार, मांगी फांसी की सजा
Sonam Raghuwanshi murder case: इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में नया मोड़ आया है। हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी ने जुर्म कबूल लिया है। वहीं, उसकी खुद की फैमिली अब उसके खिलाफ खड़ी हो गई है। सोनम के भाई गोविंद ने साफ शब्दों में कहा, अगर मेरी बहन ने यह अपराध किया है तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
राजा रघुवंशी के घर पहुंचा गोविंद, जताया दुख और समर्थन
बुधवार को गोविंद राजा रघुवंशी के घर पहुंचा और उनके परिवार से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में गोविंद ने कहा कि उन्होंने इस घर को अपनी बहन की विदाई के दिन ही अपना लिया था। “अब राजा की जगह मैं इस घर का बेटा हूं,” गोविंद ने भावुक होकर कहा।
सोनम से तोड़े सारे रिश्ते, अब परिवार के साथ खड़ा हूं – गोविंद
watch now: राजा की मां से गले लगकर रोया साेनम का भाई।बोला-फांसी दो!
गोविंद ने मीडिया को बताया कि उसने सोनम से हर रिश्ता खत्म कर लिया है। “राजा मेरा करीबी था। उसकी मौत का हमें गहरा दुख है। अब मेरा पूरा साथ राजा के परिवार के साथ है।” गोविंद ने यह भी बताया कि सोनम ने गिरफ्तारी के वक्त उसे फोन किया था और रोती रही थी, लेकिन उसने उसकी कोई मदद नहीं की।
जितेंद्र पर लगे हवाला के आरोपों का किया खंडन
जितेंद्र रघुवंशी का नाम हवाला कारोबार में सामने आने पर गोविंद ने सफाई दी। उन्होंने कहा, “जितेंद्र मेरे मौसी का बेटा है और हमारे गोदाम में हम्माल का काम करता था। हम उसके अकाउंट का इस्तेमाल सिर्फ छोटे-मोटे लेन-देन के लिए करते थे। उसका किसी भी अवैध कारोबार से कोई संबंध नहीं है।”
मेघालय सरकार से मांगी माफी, राज से राखी बंधवाने की भी बात आई सामने
Sonam Raghuwanshi murder case: गोविंद ने यह भी बताया कि सोनम और राजा के रिश्ते पारिवारिक थे। “राज मेरे पास आता था और सोनम से राखी बंधवाता था।” गोविंद ने यह भी स्वीकारा कि पहले मेघालय सरकार पर आरोप लगाए थे, लेकिन अब उन्होंने हाथ जोड़कर सरकार से माफी भी मांगी है। उन्होंने आशा जताई कि न्याय की प्रक्रिया में सरकार सहयोग करेगी।
read more: मथुरा से मिला खाटू श्याम मंदिर से अगवा किया गया भोपाल का मासूम, परिजनों की आंखें हुईं नम
