Soma Munda murder case: खूंटी में पहाड़ा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए छह और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बता दें की जमीन विवाद और अवैध कारोबार को हत्या की वजह बताया गया है.

पुलिस ने अहम सफलता हासिल की
पूरा मामला है.. झारखंड के खूंटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुवादाग तालाब के पास पहाड़ा राजा सोमा मुंडा की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने अहम सफलता हासिल की है.
न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका

इस कांड में शामिल 2 शूटर और साजिशकर्ता समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले इस हत्याकांड में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.
Soma Munda murder case: एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
बता दें की खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए उनके निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तोरपा के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया था.
जमीन विवाद और अवैध कारोबार बना हत्या की वजह
वहीं जांच में सामने आया है कि.. इस हत्याकांड की जड़ में लंबे समय से चला आ रहा जमीन विवाद और अवैध जमीन कारोबार है.
जिससे कई जमीन कारोबारी नाराज थे
Soma Munda murder case: मुख्य साजिशकर्ता दानियल संगा का मृतक सोमा मुंडा के साथ करीब 10 से 12 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सोमा मुंडा CNT और गैर-मजरुआ जमीन की अवैध खरीद-बिक्री का लगातार विरोध कर रहे थे, जिससे कई जमीन कारोबारी नाराज थे.
read more: PM Modi Punjab visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले CM मान ने रखी ये मांग
