Contents
दिल्ली फ्लाइट से पहुंची थी रायपुर
smuggling of silver: राजधानी रायपुर में पुलिस की टीम ने फ्लाइट में चेकिंग के दौरान 928 किलो चांदी की सिल्लियां पकड़ी है। चांदी की कीमत करीब 9 करोड़ रुपए है। बताया जा रहा है कि चांदी को फ्लाइट में दिल्ली से रायपुर लाया गया है।
फ्लाइट से 9 करोड़ की चांदी जब्त
सोमवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान छोटा हाथी वाहन को रोककर जब चेकिंग की गई तो पुलिस के होश उड़ गए.छोटा हाथी में 51 कार्टून रखे थे जिनमे 9 करोड़ की 938 किलो चांदी रखी थी.
smuggling of silver:51 कार्टून में 938 किलो चांदी
पुलिस ने चांदी के संबंध में वाहन चालक सन्नी कुमार सिंह से बात की तो उसने माल से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किए. जिसके बाद पुलिस ने सन्नी के कब्जे से चांदी की सिल्लियां जब्त कर ली गई है।हालांकि, अभी पुलिस ने यह नहीं बताया कि सन्नी चांदी की सिल्लियों को शहर में किसके पास ले जा रहा था। आरोपी सन्नी के सहारे पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचना चाह रही है।
smuggling of silver: एयरपोर्ट से लोड की थी चांदी
वाहन चालक सन्नी सिंह से पूछताछ की गई है। उसके अनुसार चांदी की सिल्लियां दिल्ली से फ्लाइट के माध्यम से यहां आई थी। कार्गो को रायपुर एयरपोर्ट पर उतारकर छोटा हाथी से शहर में लाया जा रहा था। अब टीम मामले की जांच करेगी। दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा। जांच के बाद ही सारी चीजें स्पष्ट हो पाएगी।