
1 करोड़ से ज्यादा का डोडा चूरा जब्त
Smuggling: आगर मालवा के कानड़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से डोडा चूरा ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है. इस ट्रक से पुलिस ने एक करोड़ से ज्यादा का अवैध डोडा चूरा जब्त किया है.मौके से पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है.जबकि उसका साथी हेल्पर भागने में सफल रहा..
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
Smuggling: 1 करोड़ से ज्यादा का डोडा चूरा बरामद
कानड़ पुलिस के उस समय होश उड़ गए जब उन्होंने वाहन चेकिंग के एक ट्रक को रोककर तलाशी ली. वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक ड्राइवर ने हड़बड़ाकर ट्रक को वापस मोड़ने की कोशिश की इसी दौरान पुलिस पहुंची और ड्राइवर और हेल्पर ने भागने की कोशिश की, इसमें से ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया. इस ट्रक से 01 करोड़ 08 लाख 42 हजार 750 रुपए का अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त किया गया है.
Read More- Russia Airstrikes : रूस ने 24 घंटे में यूक्रेन पर 55 हवाई हमले किए, 11 की मौत
Smuggling: प्याज के बीच छिपाकर ले जा रहे थे डोडा चूरा
वाहन चेकिंग के दौरान थाने के सामने एक आइसर वाहन जिसका क्रमांक MP 42 G 0987 को पकड़ा गया. पुलिस ने बताया की वाहन चेकिंग के दौरान आइसर वाहन चालक पुलिस को देखकर हड़बड़ाहट में आइसर को मोड़कर वापस जा रहा था, इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर आइसर वाहन को पकड़ लिया. इस दौरान वाहन में बैठा हेल्पर वहां से फरार हो गया, वाहन चालक भी फरार हो रहा था लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपियों द्वारा ट्रक में प्याज का परिवहन किया जा रहा था. इस प्याज के बीच में आरोपियों ने अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा को 39 बोरियों में छिपाकर रखा था. जिसकी कीमत एक 01 करोड़ 08 लाख 42 हजार 750 रुपए है.”
Smuggling: पंजाब का रहने वाला है आरोपी
फिलहाल पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह डोडा चूरा कहां से लाया गया था और कहां जा रहा था लेकिन आरोपी ड्राइवर पंजाब का रहने वाला है.