शादी हुई कैंसिल
बता दें कि स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, हल्दी, मेहंदी, संगीत के कार्यक्रम हो चुके थे। बरात निकलने को तैयार थी, लेकिन शादी के दौरान स्मृति के पापा की तबीयत खराब हो गई। जिसके कारण शादी को टाल दिया गया। लेकिन अब 15 दिन के बाद मंधाना ने इंस्टा पर स्टोरी शेयर कर शादी के कैंसिल होने की बात कही।
View this post on Instagram
‘इस मामले को यहीं खत्म करना चाहूंगी’
स्मृति ने अपने पोस्ट में लिखा, “पिछले कुछ दिनों से मेरी ज़िंदगी को लेकर बहुत सारे अंदाज़े लगाए जा रहे हैं और मुझे लगता है कि अब मेरा बोलना ज़रूरी है। मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं और मैं ऐसे ही रहना चाहूंगी। लेकिन मैं ये साफ कर देती हूं कि शादी कैंसिल हो गई है। मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहूंगी और आप सभी से भी यही उम्मीद करूंगी, कि इस वक्त दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें आगे बढ़ने का मौका दें।

Smriti Mandhana Wedding Cancel: अब आगे बढ़ने का वक्त
स्मृति ने आगे लिखा – मेरा मकसद हमेशा अपने देश को सबसे ऊंचे लेवल पर रिप्रेजेंट करना रहा है। मुझे उम्मीद है कि मैं जब तक हो सके भारत के लिए खेलती रहूंगी और ट्रॉफ़ी जीतती रहूंगी और मेरा फ़ोकस हमेशा वहीं रहेगा। आप सभी के सपोर्ट के लिए थेंक्यू, अब आगे बढ़ने का वक्त है।”
‘मेरे लिए मुश्किल वक्त’
पलाश मुछाल ने भी इंस्टा स्टोरी में लिखा- मैंने अपने जीवन में आगे बढ़ने और अपने रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया। मेरे लिए यह बहुत मुश्किल वक्त है, खासकर तब जब लोग बिना किसी आधार के अफवाहों पर इतनी आसानी से रिएक्ट करते हैं। यह मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर है, और मैं इसे शांत और सम्मानजनक तरीके से संभालूंगा।

‘बदनाम करने वालों पर कार्रवाई’
Smriti Mandhana Wedding Cancel: पलाश ने लिखा – मैं सच में उम्मीद करता हूं कि किसी के बारे में बिना जानें और अनजान सोर्स वाली गॉसिप पर भरोसा करके तुरंत फैसला न करें। मेरी टीम उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी जो झूठी और बदनाम करने वाली बातें फैला रहे हैं।
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टली, खुशियों के बीच गम ने दी दस्तक
Smriti and Plash Wedding Postponed: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल शादी के बंधंन में बंधने वाले थे, लेकिन फिलहाल के लिए यह शादी टाल दी गई है। रविवार को सुबह स्मृति मंधाना के पिता को हार्टअटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

सुबह ब्रेकफास्ट के दौरान स्मृति के पिता की तबियत खराब होने लगी थी, थोड़ी देर इंताजर करने के बाद, जब उनकी तबियत बिगड़ने लगी तो उन्हें फटाफट एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। पूरी खबर….
