Palash Muchhal Tattoo Viral: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 52 रन से साउथ अफ्रीका को हराकर विमेंस वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार अपने नाम किया, जिसके बाद से ही पूरे देश में खुशी की लहर है। ऐसे में स्मृति मंधाना के साथ उनके बॉयफ्रैंड पलाश मुच्छल नजर आएं। साथ ही पलाश ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट से स्मृति की 2 तस्वीरे शेयर कर विमेंस वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी।
Read More: Ikk Kudi Movie Reveiw: शहनाज गिल की फिल्म देख भारती सिंह हुई इमोशनल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल….
पलाश की पोस्ट ने खीचा सबका ध्यान…
पलाश ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका हाथ नजर आ रहा है, जिसमें उन्होंने ट्रॉफी पकड़ रखी है और सामने स्मृति मंधाना मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। और कैप्शन में लिखा- ‘सबसे आगे है हम हिंदुस्तानी’
View this post on Instagram
लेकिन इस तस्वीर में स्मृति और ट्रॉफी के अलावा पलाश के हाथ में बना टैटू हाइलाइट हो रहा है। उनके टैटू में “SM18” लिखा हुआ है, जो कि उनकी गर्लफ्रैंड और भारतीय टीम की स्टार स्मृति मंधाना के नाम और उनके जर्सी नंबर 18 के रुप में देखा जा रहा है।
दूसरी तस्वीर में साथ नजर आया कपल…
पलाश ने दूसरी तस्वीर अपने साथ शेयर की, जिसमें स्मृति ब्लू जर्सी के साथ तिरंगे से लिपटी हुई हाथ में ट्रॉफी लिए पलाश के साथ पोज देते नजर आ रहीं हैं। दोनों साथ में काफी खूबसूरत लग रहें हैं।
View this post on Instagram
उन्होंने तस्वीर के साथ बेहद खूबसूरत कैप्शन भी लिखा। कैप्शन में लिखा कि -“क्या मैं सपना देख रहा हूं”।
तस्वीर देखकर फैंस ने दिए शानदार रिएक्शन…
तस्वीरें देखकर फैंस ने की तारीफ एक यूजर ने पलाश की तारीफ करते हुए लिखा कि- ‘Men hyping their women is best genre ❤️❤️❤️’, एक यूजर ने लिखा कि- ‘SM18 and world cup. ahn ahn. picture perfect 🙌🥹’, एक ने लिखा कि- ‘number 18 always special 😍’, एक यूजर ने लिखा कि- ‘The tattoo, the man , and the trophy , she got everything ❤️🙌’

पलाश ने दिए थे अपने शादी के संकेत…
पलाश मुछाल मूलतः इंदौर के रहने वाले हैं। उन्होंने स्टेट प्रेस क्लब के ‘रू-ब-रू’ कार्यक्रम में मंधाना से जुड़ी यादों और अपने लगाव के बारे में कहा—
‘‘वह बहुत जल्दी इंदौर की बहू बनेंगी… मैं बस इतना कहना चाहता हूं।’’
इस पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच 30 वर्षीय मुछाल ने हंसते हुए कहा,
‘‘मैंने आपको हेडलाइन दे दी है।’’


