SMAT Final 2026 Highlights: ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमाया कब्जा। यह मैच हरियाणा और झारखंड के बीच पुणें के महाराष्ट्र क्रिकेट के स्टेडियम में 18 दिसंबर को खेला गया, जहां झारखंड टीम ने हरियाणा को 69 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पहली बार भारतीय घरेलू क्रिकेट के T 20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्राफी को झारखंड ने जीता है। इस जीत में इशान किशान ने 101 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
SMAT Final 2026 Highlights: झारखंड टीम का प्रदर्शन
टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम से ईशान किशन ने 49 गेंद में 101 रन बनाएं, जिसमें 6 चौके और 10 छक्के शामिल हैं। वहीं कुमार कुशाग्र ने 38 गेंद पर 81 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहें। अनुकूल रॉय ने 20 गेंद में 40 रन और रोबिन मिंज ने 14 गेंद में 31 रन बनाए। टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 262 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया।
झारखंड की ओर से बाल कृष्ण और सुशांत मिश्रा ने 3-3 विकेट चटकाएं वहीं बाकी गेंदबाजो ने 2-2 विकेट लिए।
ईशान किशन ‘प्लेयर ऑफ द फाइनल’ बने। ईशान ने झारखंड टीम के लिए T-20 में सबसे ज्यादा 94 छक्के लगाने वाले प्लेयर बन गए है। वहीं अनुकूल राय प्लेयर ऑफ द सीरीज बने ।
Moments to cherish 🤗
Jharkhand Captain Ishan Kishan receives the coveted Trophy from BCCI Hon. Treasurer Mr. A. Raghuram Bhat 🏆👏
Scorecard ▶️ https://t.co/3fGWDCTjoo#SMAT | @IDFCFIRSTBank | @ishankishan51 pic.twitter.com/KoEhrdwPB3
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 18, 2025
SMAT Final 2026 Highlights: कैसा रहा हरियाणा टीम का हाल?
टारगेट का पीछा करने उतरी हरियाणा टीम की शुरुआत बेहद खराब रही 1 रन पर 2 विकेट गिर गए। इनमें कप्तान अंकित कुमार रन और आशीष सिवाच दोनों 0 रन पर धारासाही हो गएं वही अर्श रांगा ने 17 रन, यशवर्धन दलाल ने 22 गेंद में 53 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वही निशांत सिंधू ने 15 गेंद में 31 रन बनाए लेकिन टीम को जीताने में सफल नहीं हो पाएं, बल्कि 18.3 ओवर में 193 रन बनाकर टीम ऑलआउट हो गई।
हरियाणा की ओर से अंशुल कम्बोज, सुमित कुमार, समंत जाखर ने 1 – 1 विकेट झटकाए।
