
श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. श्रीलंका ने गॉल टेस्ट में न्यूजीलैंड को 63 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और खेल के आखिरी दिन विजेता का फैसला हुआ. गॉल टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन वह इसके जवाब में 211 रन ही बना सकी. इस जीत का फायदा श्रीलंका की टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में हुआ है.
श्रीलंका ने भरी उड़ान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में श्रीलंका की टीम अब टॉप-3 में पहुंच गई है. श्रीलंका का जीत प्रतिशत अब 50 फीसदी हो गया है और वह चौथे से तीसरे नंबर पर आ गई है. वहीं, इस श्रीलंका की इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम टॉप-3 से बाहर हो गई है. न्यूजीलैंड की टीम का जीत प्रतिशत 50 फीसदी था, जो अब घटकर 42.86 हो गया है. श्रीलंका की टीम अब सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों से पीछे है. टीम इंडिया पहले नंबर पर बनी हुई है, वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर बरकरार है.