विवादित बयानों को लेकर पहचाने जाने वाले संत कालीचरण महाराज से NATION MIRROR ने बात की। इस दौरान कालीचरण महाराज ने कई मुददे पर बयान दिए। संत कालीचरण महाराज ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बोले कि हिंदू राष्ट्र होना ही चाहिए,हिंदुओं की रक्षा हिंदू राष्ट्र में ही है। संत कालीचरण महाराज ने कहा कि जिस तरीके से अभी बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। सारे के सारे हिंदुओं को मुसलमान ने मार डाले बांग्लादेश में स्वतंत्रता प्राप्ति में 29% हिंदू थे वह सब के सब खत्म कर दिए गए मार डाले गए जो कुछ रह गए उनको मुसलमान बना दिया गया जबरदस्ती, तो यही कंडीशन भारत में भी होनी है पश्चिम बंगाल, केरला और कश्मीर में यह कंडीशन अभी दिख रही है। सभी हिंदू भाइयों को हिंदू राष्ट्र बनाने की अत्यंत आवश्यकता है।
Contents
बांग्लादेश के हालातों को लेकर बोले कालीचरण महाराज
इसका कारण है हिंदुओं का सड़ा हुआ जातिवाद वर्णवाद में बटे रहना। सभी हिंदुओं को एक ही होना चाहिए और भारत सरकार से मैं निवेदन करना चाहता हूं आपके चैनल के माध्यम से निवेदन करना चाहता हूं माननीय मोदी जी को अमित शाह जी को कि शीघ्रतापूर्वक बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत लाया जाए उनकी आर्थिक सहायता की जाए उनको स्थापित किया जाए, उनका बिज़नेस खड़ा किया जाए, उनका स्वास्थ्य शिक्षा भी उपलब्ध कराया जाए, उनकी जान भयंकर खतरे में है। मुझे बहुत सारे फोन आते हैं बांग्लादेश से मैं आपके चैनल में प्रसारित प्रमाणित नहीं कर सकता उनको मार दिया जाएगा संत कालिदास महाराज ने कहा हमारा हृदय बहुत व्याकुल है। इसलिए भारत सरकार से निवेदन करता हूं शीघ्रतापूर्वक यह कदम उठाएं और हिंदुओं की सुरक्षा करें और का सीएए,एनआरसी शीघ्रतापूर्वक लागू किया जाए और भारत के हिंदुओं की सुरक्षा की जाए।
बच्चे पैदा करने को लेकर बोले संत कालीचरण
तीन बच्चे पैदा करिए पांच बच्चे पैदा करिए यह अपनी इच्छा अनुसार पैदा करिए लेकिन ज्यादा से ज्यादा बच्चा पैदा करके हिंदुओं की संख्या बढ़ाए और उनको वोटर बैंक बनाएं। महत्वपूर्ण वोटर बैंक बनना है, हिंदू अभी भी भारत में बहुसंख्यक है फिर भी वोटर बैंक नहीं है, सड़े हुए जातिवाद, वर्णवाद दाल, चावल, टमाटर के भाव में अटका हुआ है, तो यह सड़े हुए प्रश्न में अटकने का कारण ही हिंदू वोटर बैंक में प्रभाव डालता है, जो वोटर बैंक होता है राजा उसी का सम्मान करता है उसी को झेलता है। अगर हिंदुओं को लगता है कि हमें भी सम्मान प्राप्त हो तो वोटर बैंक बनना पड़ेगा। हिंदू राष्ट्र बनने का हमें राजा राम चाहिए हमें राम राज्य चाहिए हमें विश्व राज्य चाहिए तो राजाराम चाहिए। संत कालीदास महराज ने कहा कि नाथूराम गोडसे की जयंती मनानी चाहिए।