साधू बाबा खिलाते हैं प्रसाद… देखने वाले हैरान!

CG NEWS: जंगल के जानवर और इंसानों के बीच यदि प्रेम का अद्भुत भाव देखना हो तो.आप ये खबर जरुर देखे जहां.छत्तीसगढ़ महेंद्रग़ढ के घनघोर जंगल में एक मंदिर में चार भालू हर रोज आते है.कुटिया के बाबा इन्हे सीताराम कहकर पुकारते है.और उन्हें अपने हाथों से प्रसाद खिलाते है.इस दौरान मंदिर पर दर्शन करने वाले भक्तों भी ये नजारा देखकर हैरान रह जाते है
CG NEWS: बाबा की कुटिया में आते है चार भालू
छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के जनकपुर के घनघोर जंगल में भालुओं और साधुओं के बीच अद्भुत प्रेम आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जंगल में स्थित कुटिया में चार भालुओं का परिवार रोजाना पहुंचता है और कुटिया में रहने वाले बाबा और बुजर्ग मां के द्वारा दिए गए भोजन को खाकर जंगल की ओर चले जाता हैं.
CG NEWS: नजारा देख लोग हैरान
जनकपुर के ग्राम उचेहरा के पास जंगल में राजामाड़ा नामक स्थान पर एक बाबा छोटी सी कुटिया बनाकर रहते हैं. उनके साथ एक उम्र दराज महिला भी रहती हैं. कुटिया में प्रतिदिन एक-दो नहीं बल्कि भालुओं का पूरा कुनबा जब दस्तक देता है तो यहां का नजारा देखने लायक होता है.बाहर से यहां पर पहुंचने वालों की सांसें थम जाती हैं, बाबा भालू को सीताराम के नाम से पुकारते हैं. कुटिया में पहुंचकर जंगली भालू का परिवार चुपचाप दिए गए भोजन को खाकर मां-बाबा के इशारे पर पुनः जंगल की तरफ चले जाता है.
CG NEWS: वर्षों से चल रहा है ये सिलसिला?
बाबा बताते हैं कि पहले यहां तीन भालू प्रसाद खाकर वापस जंगल की ओर चले जाते थे. उचेहरा में कुटिया के साधु जब तमूडा बजाया जाते है तब तमूडा की आवाज सुनकर यह जंगली भालू कुटिया में पहुंच जाते हैं. यह प्रक्रिया कई वर्षों से लगातार चली आ रही है. जिसे देखने के लिए प्रतिदिन भीड़ भी लगती है।
readmore: https://www.youtube.com/watch?v=pMv3qltZn_Y&list=PLMMiR3p8noAvbJgDBtYA8k98r6Bu-is73
