Siraj Viral Post After Lords Test: लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 22 से हरा दिया था, जिसके बाद सिराज और जडेजा काफी उदास और निराश दिखे। क्योकि सिराज और जडेजा दोनों ने इस मैच को जीतने के लिए जी जान लगा दी थी, लेकिन सिराज रन आउट हो गए और टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद बीते दिन सिराज ने मैच के दौरान की 4 ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि उनके दर्द को साफ तौर पर बयां कर रही हैं।
Some matches stay with you, not for the outcome, but for what they teach. 🙏🏻 🇮🇳 pic.twitter.com/dPObhgQ0XZ
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) July 15, 2025
सिराज की पोस्ट वायरल…
क्रिकेटर ने अपने इस्टाग्राम पर तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा कि- “कुछ मैच आपके साथ रहते हैं, परिणाम के लिए नहीं, बल्कि वे जो सिखाते हैं उसके लिए। 🙏🏻 🇮🇳”
View this post on Instagram
जडेजा के साथ की थी 23 रन की साझेदारी…
सिराज ने जडेजा के साथ 23 रनों की साझेदारी की थी, सिराज ने 30 गेंद में 4 रन ही बना सके और फिर शोएब बशीर की गेंद सिराज के बल्ले से टकराकर स्टंप पर जा गिरी, जिससे टीम इंडिया 170 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रहीं…
टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम से यशस्वी जैसवाल और सुंदर खाता नहीं खोल सके, शुभमन ने 6 रन, करुण नायर 14 रन, और पंत 9 रन ही बना सके जल्द ही आउट हो गए टीम ने 58 स्कोर पर 4 विकेट गवां दिए थे। वहीं टीम से रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाकर अंत तक टीम के लिए खड़े रहें। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकें।

आखिर तक लड़े निचले क्रम के बल्लेबाज…
शुरुवाती के टॉप ऑर्डर प्लेयर्स नहीं चले लेकिन जडेजा और सिराज अंत तक लड़े और जीत दिलाने की कोशिश में लगे रहें , लेकिन इंग्लैंड बाजी मार ले गया।

हार के बाद जब निराश होकर सिराज नीचे बैठ गए तब, सिराज ने जिसके खिलाफ अक्रामक रवैया दिखाया, वही खिलाड़ी सिराज के पास आया और उनका हौसला अफजाई की।

सिराज के एग्रेसिव सेलिब्रेशन ने खींचा ध्यान…
इंग्लैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर में मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को पुल शॉट खेलने पर मजबूर किया, जो मिड ऑन पर कैच बन गया। जैसे ही विकेट गिरा, सिराज ने आक्रामक जश्न मनाते हुए डकेट की ओर दौड़ते हुए कंधा टकरा दिया। फील्ड अंपायर को बीच में आकर हस्तक्षेप करना पड़ा। डकेट 12 रन बनाकर आउट हुए थे।

22 रन से पीछे रह गई थी इंडिया…
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराया। इसी के साथ इंग्लिश टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। टीम इंडिया को इंग्लैंड टीम ने 193 रन का टारगेट दिया, लेकिन इंडियन टीम 170 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई।
जडेजा ने बनाया नया रिकॉर्ड…
जडेजा ने इंग्लैंड में लगातार 4 फिफ्टी लगाने वाले भारत के तीसरे ही टेस्ट प्लेयर बने। इनके पहले ऋषभ पंत और सौरव गांगुली ने ऐसा किया है। साथ ही जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन बनाने के साथ 600 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया। 7000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे ही प्लेयर जडेजा बन गएं हैं।
