Voter List Update: देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत वोटर लिस्ट की सफाई तेज़ हो गई है। मंगलवार को चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की, जिसमें 42.74 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और केरल से भी लाखों नाम सूची से बाहर हुए हैं।
Read More:- India Bangladesh Tension: भारत–बांग्लादेश रिश्तों में तल्खी: ढाका-दिल्ली के बीच एक ही दिन में दो समन
मध्य प्रदेश: सबसे ज्यादा महिलाएं सूची से बाहर
चुनाव आयोग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में हटाए गए 42.74 लाख नामों में 19.19 लाख पुरुष, 23.64 लाख महिलाएं शामिल हैं कारणों की बात करें तो 8.46 लाख मतदाता मृत पाए गए, 8.42 लाख अनुपस्थित 22.78 लाख स्थानांतरित (शिफ्टेड) 2.76 लाख डुप्लीकेट नाम आयोग का कहना है कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची को अधिक सटीक और भरोसेमंद बनाने के लिए की जा रही है .
Voter List Update: छत्तीसगढ़ और केरल में भी लाखों नाम हटे
छत्तीसगढ़ में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 27.34 लाख नाम हटाए गए
- 6.42 लाख मतदाता मृत
- 19.13 लाख दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो चुके
- 1.79 लाख डुप्लीकेट पाए गए
केरल
केरल में 24.08 लाख मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची से बाहर किए गए हैं। राज्य में 2026 में विधानसभा की सभी 140 सीटों पर चुनाव होने हैं, ऐसे में इस अपडेट को अहम माना जा रहा है।
अंडमान-निकोबार
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुल 3.10 लाख मतदाताओं में से 64 हजार नाम हटाए गए ।
पहले ही 7 राज्यों से कट चुके हैं 2.70 करोड़ नाम
इससे पहले चुनाव आयोग 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर चुका है, जहां अलग-अलग कारणों से 2.70 करोड़ से ज्यादा नाम हटाए गए.
सबसे ज्यादा नाम जिन राज्यों से कटे
- तमिलनाडु: 97 लाख
- गुजरात: 73 लाख
- पश्चिम बंगाल: 58 लाख
- राजस्थान: 44 लाख
