भारत मे अक्टूबर महीने मे AMFI ( एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड्स इन इंडिया ) द्वारा ज़ारी आंकड़ों के
अनुसार SIP ( सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ) मे 25323 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है जो की अब तक का किसी
महीने होने वाला सबसे ज़्यादा निवेश है I इसके पिछले महीने सितम्बर महीने मे 24509 करोड़ रुपये था I AMFI के
आंकड़ों के हिसाब से म्यूच्यूअल fund मे हर महीने करीब 22 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है I

लार्ज कैप फंड मे दुगना निवेश देखा गया है वहीं इक्विटी निवेश मे भी करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई वहीं
मिड कैप फंड मे भी निवेश मे 50 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई I लिक्विड फंड मे भी निवेश मे karib 12 प्रतिशत से
ज़्यादा वृद्धि देखी गई I अक्टूबर महीने मे म्यूच्यूअल फंड स्कीम मे रखी गई कुल प्रतिभूति का बाजाऱ मूल्य भी
67.26 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 67.09 लाख करोड़ रुपये हो गया है I
जानकारों के अनुसार भारत मे SIP के माध्यम से म्यूच्यूअल फंड मे निवेश का चलन शुरू हो गया है खासकर युवा वर्ग
जो पुराने निवेश तरीकों से हटकर कुछ नया निवेश विकल्प ढूंढ रहे थे और ऐसा निवेश जिसमे जोखिम भी थोड़ा कम
हो और रिटर्न्स भी बेहतर हो साथ ही निवेश राशि भी कम हो उनके लिये SIP एक बेहतर निवेश विकल्प बन गया है I
Read More: https://nationmirror.com/us-fed-reduced-interest-rates-will-rbi-also-incur-losses/
