Singroli Accident News: सिंगरौली में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जहा दो बाइक की टक्कर हो गई. इसी दौरान वहां से गुजर रहा बाइक सवार इसकी चपेट में आ गया.
जिसके बाद वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया, तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उसे कुचल दिया. जिसके बाद लोगों की मदद से उसे अस्पताल लाया गया. लेकिन युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें पूरी घटना कैद हो गई है.


Singroli Accident News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवसर के खंड कार्यवाह
बता दें की जिले के जियावन थाना क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-39 पर मंगलवार देर शाम ये सड़क हादसा हुआ. मृतक की पहचान चुरहट के संघ प्रचारक विवेक मिश्रा के रूप में हुई है.ग्राम हार्रा चंदेल निवासी विवेक के पिता शिवनाथ मिश्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवसर के खंड कार्यवाह हैं.
Singroli Accident News: 2 बाइक की टक्कर की चपेट में आया बाइक सवार
जियावन थाना प्रभारी रोशनी कुर्मी ने बताया कि.. हादसा मंगलवार शाम करीब 7-8 बजे खोभा पेट्रोल पंप के सामने हुआ.विवेक मिश्रा (22) अपनी बाइक से जा रहा था, तभी दो बाइक की टक्कर हो गई. इस वजह से विवेक मिश्रा की बाइक बेकाबू होकर सड़क पर निचे गिर गई।
इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क पर गिरे विवेक और उसकी बाइक को कुचलते हुए आगे निकल गया. हादसे के बाद विवेक मिश्रा को जियावन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन हालत इतनी खराब थी की विवेक ने मौत को गले लगा लिया.
फोरलेन पर लोगों का कब्जा, इसलिए हादसे हो रहे
स्थानीय लोगों ने बताया की जिस जगह यह हादसा हुआ, वह एनएच-39 का फोरलेन हिस्सा है. लेकिन एक लेन पर ग्रामीणों ने भूसा, उपले और अन्य सामान रखकर कब्जा कर रखा है। इस वजह से सड़क फोरलेन की बजाय टू लेन जैसी हो गई है, जिससे आए दिन हादसे होते हैं।
