बोरी में बंद युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
Singrauli River Body Case: सिंगरौली जिले के लंघाडोल थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गोपत नदी किनारे एक बोरी में बंद अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने जैसे ही शव देखा, तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलने पर लंघाडोल पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को नदी किनारे से बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
read more: 1.18 करोड़ के 23 नक्सलियों का सरेंडर
शरीर पर मिले कई गहरे जख्म, हत्या की आशंका
पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर कई गहरे घाव के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
इलाके में फैली दहशत, पहचान में जुटी पुलिस
अज्ञात शव मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस आसपास के थानों में लापता लोगों की जानकारी खंगाल रही है ताकि मृतक की पहचान की जा सके।
पुलिस ने कहा- जल्द होगा खुलासा
Singrauli River Body Case: लंघाडोल थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही मृतक की पहचान कर, हत्या की वजह और दोषियों का पता लगाया जाएगा।
read more: गिर सोमनाथ में 41 लाख की शराब बरामदगी पर बड़ी कार्रवाई, डीजीपी ने PI को किया सस्पेंड
