20 फीट खाई में गिरे दोनों युवक,हुई मौत
Mp singrauli sadak hadsa: खबर मप्र के सिंगरौली जिले से है जहां शुक्रवार को सिंगरौली जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। बतादें कि अमिलिया घाटी में एक कोयला लोड हाइवा ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक 20 फीट गहरी खाई में गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

माडा थाना क्षेत्र के बधौरा चौकी की घटना
बतादें कि यह घटना माडा थाना क्षेत्र के बधौरा चौकी के पास हुई, जब एक ट्रेलर कोयला लोड करके कोल यार्ड की ओर जा रहा था और उसने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक और बस समेत आधा दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
watch now: Bhopal में किसानों का प्रदर्शन | मंत्रालय घेरने आए हजारों किसान! | डिप्टी CM खुद मिलने पहुंचे
सूत्रों के अनुसार, आगजनी किए गए वाहन अडानी की कोलमाइंस कंपनी के थे, जो कोल परिवहन और कर्मचारियों को लाने-ले जाने के काम में लगे हुए थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।
कलेक्टर,एसपी मौके पर मौजूद
Mp singrauli sadak hadsa: घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
