Singer Samantha and director Raj get married: साउथ फिल्मों की बड़ी सिंगर समांथा रुथ प्रभु ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. समांथा ने ‘द फैमिली मैन’के को-डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी रचा ली है. इस दौरान के विजुअल्स भी आने शुरू हो गए हैं.

जहां एक तरफ फैंस समांथा की इस खबर से हैरान हैं वहीं दूसरी तरफ कई सारे फैंस उन्हें जीवन की इस नई शुरुआत के लिए बधाई दे रहे हैं..
30 मेहमान शामिल हुए
बता दें की समांथा ने अपनी इस शादी को ज्यादा हाइलाइट नहीं किया और बिना किसी शोर-शराबे के अपने नए हमसफर के साथ शादी रचा ली. शादी में करीब 30 मेहमान शामिल हुए जो दोनों परिवार के करीबी थे..

हनी बनी’ में भी साथ काम किया
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत ‘द फैमिली मैन’ से हुई थी.
सामंथा और राज की नजदीकियां वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ के सेट पर बढ़ी थीं. इसके बाद उन्होंने ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में भी साथ काम किया.
राज की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई
न्नई की पिकलबॉल टीम में भी ये दोनों को-ओनर हैं. सार्वजनिक जगहों पर दोनों को अक्सर साथ देखा गया है..फिलहाल इस शादी पर सामंथा या राज की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
अपना रिश्ता खत्म कर लिया था
समांथा रुथ प्रभु ने करीब चार साल पहले अभिनेता नागा चैतन्य के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया था. दोनों साल 2021 में तलाक लेकर अलग हो गए थे.
डायरेक्टर राज निदिमोरु से दूसरी शादी रचा ली
वहीं अब समांथा को लेकर भी इसी तरह की खबरें आ रही हैं. 1 दिसंबर को सुबह 7 बजे कोयंबटूर में ईशा योग सेंटर में समांथा ने डायरेक्टर राज निदिमोरु से दूसरी शादी रचा ली है
हताश लोग हताश करने वाले काम करते हैं

इसी बीच श्यामली ने एक क्रिप्टिक पोस्ट करके हलचल मचा दी. श्यामली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ”हताश लोग हताश करने वाले काम करते हैं.”
इस पोस्ट के बाद कोई श्यामली के समर्थन में है तो कोई राज और समांथा को सपोर्ट कर रहा है.
