Singer B Praak Threatened: बॉलीवुड के फेमस पंजाबी सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है, बताया जा रहा है, कि लॉरेंस गैंग ने सिंगर से 10 करोड़ रुपये की मांग की हैं। और कहा कि अगर यह फिरौती नहीं दी जाती तो अंजाम बुरो होगा।
हालांकि बी प्राक की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Singer B Praak Threatened: धमकी भरा आया था कॉल
लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आरजू बिश्नोई ने सिंगर के क्लोज फ्रैंड पंजाबी सिंगर दिलनूर को एक धमकी भरा वायस मैसेज आया। एक हफ्ते के अंदर 10 करोड़ रुपये देने की मांग की है। उसमें कहा गया कि- ‘अगर रकम न मिली और हमारे साथ मिलकर न चले तो चाहे किसी भी कंट्री में चले जाओ, मिट्टी में मिला देंगे।’
Singer B Praak Threatened: बी प्राक के दोस्त ने दर्ज की शिकायत
दिलनूर ने मोहाली के SSP की शिकायत की, जिसमें दलनूर ने बताया कि- ‘कॉलर ने विदेशी नंबर से कॉल किया था। कॉलर ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो बी प्राक को मिट्टी में मिला देंग।’ आगे बताया की सिंगर धमकी की वजह से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
Also Read-O Romeo First Song Release: ‘ओ रोमियो’ का पहला गाना ‘हम तो तेरे ही लिए थे’ रिलीज!

दिलनूर की शिकायत के बाद पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित साइबर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा सिंगर बी प्राक की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।
Also Read-Spirit Release Date: प्रभास की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘स्पिरिट’ की रिलीज डेट आई सामने!
सिंगर दिलनूर को 5 जनवरी को आया था कॉल
दिलनूर मोहाली के सेक्टर 99 में रहने वाले पंजाबी सिंगर है, उन्होंने बताया कि 5 जनवरी की दोपहर करीब दोपहर 3.11 बजे उन्हें विदेशी नंबर से 2 बार कॉल आया, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया उसके बाद 6 जनवरी के दिन दोपहर करीब 2.24 बजे आरजू बिश्नोई की कॉल आई। तब भी उन्होंने कॉल कट कर दिया।
उसके बाद उनके वॉट्सऐप पर एक वॉयस मैसेज आया, जिसमें धमकी दी गई कि- ‘अपने दोस्त बी प्राक को बोल देना कि मुझे 10 करोड़ रुपए दे दे। तुम्हारे पास सिर्फ 1 हफ्ते का टाइम है, अगर इतने समय में रुपए नहीं दिए तो तुम्हारा बहुत बड़ा नुकसान होगा।’
