
Singaroli T-60 Tigress death:
Singaroli T-60 Tigress death: खबर मप्र के सिंगरौली जिले से है जहां संजय टाइगर रिजर्व से फरार बाघिन T-60 की मौत की खबर ने वन विभाग में हड़कंप मचा दिया है। बतादें कि बाघिन का शव सिंगरौली जिले के माड़ा वन क्षेत्र के रौंदी जंगल में पाया गया है। बाघिन के शरीर में कोई बाहरी चोट या हत्या के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह संदेह जताया जा रहा है कि उसकी मौत बीमारी के कारण हुई हो सकती है। फिलहाल मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही चलेगा।

read more: शराब सस्ती करने को लेकर मजदूर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लगाई गुहार
बाघिन T-60 का मूवमेंट और गुम हो जाना
बतादें कि बाघिन T-60 को दस दिन पहले शहडोल जिले के अमरकंटक से रेस्क्यू कर संजय टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया था। इसके बाद वह पांच दिन तक सिंगरौली जिले के माड़ा वन क्षेत्र में विचरण कर रही थी। वन विभाग द्वारा बाघिन के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी, क्योंकि उसके गले में एक रेडियो कॉलर लगा था। तीन दिन पहले बाघिन का आखिरी लोकेशन रौंदी के जंगल में मिला था, लेकिन फिर उसके कोई मूवमेंट नहीं दिखाई दिए, जिसके बाद वन विभाग ने बाघिन की तलाश तेज कर दी थी।
बाघिन की मौत के कारण
बतादें कि बाघिन की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघिन टी-60 को ट्यूबरक्लोसिस जैसी गंभीर बीमारी हो सकती थी। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी। बाघिन के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए, जिससे यह साबित होता है कि उसकी मौत किसी हिंसक घटना से नहीं हुई थी।
बाघों में संक्रमण का खतरा
अब सवाल ये उठता है कि बाघिन T-60 की मौत से अन्य बाघों के स्वास्थ्य को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघिन की बीमारी के कारण अब अन्य बाघों में भी संक्रमण फैलने का खतरा है, खासकर उन्हीं क्षेत्रों में जहां वह घूम रही थी।
बाघों के संरक्षण को लेकर चिंताएं
Singaroli T-60 Tigress death: हालांकि सरकार बाघों के संरक्षण के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन बाघिन T-60 की मौत ने बाघों के संरक्षण प्रयासों की गंभीरता पर सवाल उठाए हैं। वन विभाग द्वारा बाघों की सुरक्षा के लिए किए गए प्रयासों के बावजूद बाघिन की मौत से यह जाहिर हो रहा है कि बाघों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखने और उन्हें समय पर उपचार देने की दिशा में सुधार की आवश्यकता है।
Singaroli T-60 Tigress death: फिलहाल, बाघिन का अंतिम संस्कार कर दिया गया है और वन विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।watch
watch now: NATION MIRROR से इंदौर संभाग आयुक्त दीपक सिंह की खास बातचीत