Sikhar Dhawan Video Viral: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले कुछ दिनों पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच के दौरान उन्हें सोफी साइन के साथ देखा गया था। इसके बाद से ही आए दिन शिखर को सोफी के साथ देखा जा रहा है, और उनकी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहीं हैं। ऐसे में लोग कह रहे कि सोफी ही उनकी गर्लफ्रैंड है। और ऐसे में धवन का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें धवन धीरेंद्र शास्त्री के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहें हैं। इसमें सोफी भी साथ नजर आ रही हैं।
READ MORE: Cricketer Dhawan Relationship: ‘सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड’ धवन ने किया खुलासा..

Sikhar Dhawan Video Viral: सोफी के साथ धवन पहुंचे बागेश्वर धाम…
पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन हालहि में बाबा बागेश्वर धाम पहुंचें थे। जहां उन्होंने बाबा का आर्शीवाद लिया और उनके साथ उनकी रुमर्ड गर्ल सोफी भी उनके साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में सोफी ऑफ व्हाइट कलर का सूट पहने हुए है। तो वहीं शिखर ब्लैक टीशर्ट और व्हाइट जींस पहने दिख रहे हैं। दोनों शिवलिंग के आगे हाथ जोड़े खड़े दिखाई दे रहें हैं।

Sikhar Dhawan Video Viral: वीडियो हुआ वायरल…
इस वायरल वीडियो में शिखर धवन बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीस धीरेंद्र शास्त्री के साथ मजे से क्रिकेट खेलते नजर आ रहै हैं। जिसमें पहले शिखर धवन बल्लेबाजी करते है और धीरेंद्र शास्त्री गेंदबाजी करते है, लेकिन धीरेंद्र शास्त्री की पहली ही बॉल पर ही शिखर धवन आउट हो जाते हैं। फिर शिखर धीरेंद्र शास्त्री से कह रहे है कि यह तो नो बॉल थी ना। फिर बाबा बैटिंग करते दिखाई देते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, इसे लोग खूब पसंद कर रहें है।
View this post on Instagram
यूजर ने दिए थे कमाल के रिएक्शन..
बागेश्वर धाम सरकार की तरफ से शिखर धवन का वीडियों शेयर किया जिसमें बाबा के साथ क्रिकेट खेल रहें है, जिसमें लोगो के तरह – तरह के रिएक्शन सामने आ रहें है। एक ने लिखा कि – कबड्डी ट्राई करो गुरु जी, दूसरे ने लिखा कि- फिर से पंगा लेने आ गए हमारे सुपर स्टार गुरुदेव भगवान से 😍🔥 जय श्री सीताराम हमारे गुरुदेव भगवान🙏❤️, कुछ इस तरह के रिएक्शन सामने आ रहें हैं। एक ने लिखा कि- कितना ही बड़ा आदमी क्यों ना हो महाराज जी आपके सामने झुकना ही पड़ेगा जय श्री सीताराम। एक ने लिखा कि – ‘ आप CSK team में चले जाओ गुरु जी और उम्मीद जगवाओ, एक ने लिखा कि- अच्छा हुआ गुरुदेव क्रिकेट में नहीं आये वरना रोहित शर्मा का 264 वाला रिकॉर्ड तोड़ देते ।

बाबा ने धवन की तारीफ की..
पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन मुंबई बालाजी सनातन मठ गये। वहां धवन ने बालाजी सरकार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। और फिर वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें मंच पर बुलाकर उनकी तारीफ की। क्योकि शिखर धवन ने जरूरत मंद बच्चों के लिए योगदान दिया था।
View this post on Instagram
धवन ने सोफी के साथ शेयर की थी वीडियो..
क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर सोफी के साथ एक फनी वीडियो शेयर की थी जिसमें दोनों एक्टिंग करते है, सोफी धवन से कहती है कि- ‘ मुझे यहां से जाने की मन नहीं , मुझे आपके पास रहना है।’ इस पर धवन कहते हैं कि ‘मां घर पर बहुत काम कराती होगी।’
View this post on Instagram
लोगों ने सोफी और धवन के वीडियो पर इस तरह किए कमेंट..
एक ने लिखा कि- Gabbar is always Rock 🔥🔥, एक ने लिखा कि- I am very happy to see that’s movement 😍Shikhar sir you are rock🔊, एक यूजर ने लिखा कि- भाभी जी नमस्ते भाईया का ध्यान रखिएगा। एक यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिखा कि- इस खेल में वित्तीय जोखिम शामिल है इसकी लत लग सकती है! “सावधानी से खेले”😂😂, एक ने लिखा कि- भाई फिर विदेसी लड़की के चक्कर मे पड़ गया😍😍😍, एक ने लिखा कि- गब्बर भैया आप बहुत भोले हो पहले विदेशी ने का…ट दिया तो भी विदेश के चक्कर में पढ़ते हो😂😂। कुछ इस तरह से दिए रिएक्शन।
