
Sikandar Producer Wife Warda (1)
Sikandar Producer Wife Warda: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सलमान खान और नेशनल क्रश रश्मिका की मच अवेटेड फिल्म सिंकदर तीन दिन पहले रिलीज हो चुकी है। जिसके बाद से यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रहीं है, कुछ फिल्म को ट्रोल कर रहें है, तो कुछ तारीफ ऐसे में सिकंदर फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा नाडियाडवाला ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म के पॉजिटिव रिव्यूज को शेयर किए और ट्रोलर्स को जबाव भी दिए, उनके दिए जबाव काफी अनुचित हैं।
Read More: Sikandar Review: सलमान का ईद पर फैंस को तोहफा, खुश हुए लोग..
हालांकि कुछ ट्वीट उन्होंने डिलीट कर दिए, लेकिन कुछ यूजर्स ने स्क्रीन शॉट ले लिए थे जो अब वो शेयर कर रहें है, और जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहें है।
यूजर्स ने वर्दा के स्क्रीनशॉट्स किए शेयर..
कई यूजर्स ने वर्दा के कमेंट का स्क्रिन शॉट शेयर करके दावा कर रहें है, कि वो ट्रोल करने वालो के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहीं हैं।
सलमान खान के एक फैन ने वर्दा के एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “यही ट्वीट दिखाना भाई को और फिल्म को ब्लॉकबस्टर होने दो…जाहिल औरत।” इस पर उसने बस इतना ही जवाब दिया, “गेट वेल सून”!
Sikandar Producer Wife Warda: लोगों ने किया ट्रोल..
फिल्म के प्रोड्यूसर की वाइफ के कमेंट को शेयर करते हुए एक फैन ने एक्स पर स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि- “इस तरह की भाषा का इस्तेमाल आपसे अपेक्षित नहीं है। मैम, कम से कम आपको आगे आकर अपनी असफलता को स्वीकार करना चाहिए। पेड रिव्यू और बाकी सब कभी भी सलमान सर से जुड़े नहीं रहे हैं। इंडस्ट्री में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन आगे आकर फैसले को स्वीकार करने में क्या बुराई है?”
ये स्क्रीनशॉट असली हैं या नकली इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
This type of language is unexpected coming from you. Mam, At least u should come forward & accept d failure. Paid reviews & all hv never been associated with Salman sir. Ups & downs keep happening in d industry, but what’s the harm in coming forward & accepting the verdict?” pic.twitter.com/jVhj50hCQq
— Being ADARSH⚡ (@IBeingAdarsh_) April 2, 2025
सिकंदर की कमाई कमजोर..
ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से बढ़ रही है। फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद, दूसरे दिन फिल्म ने अपनी कमाई में सुधार किया और 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया लेकिन तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई। फिल्म ने तीसरे दिन 19.5 करोड़ रुपये ही कमाए, जो कि थोड़ा निराशाजनक था। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 74.50 करोड़ रुपए कमाए हैं, जो कि कोई बड़ी रकम नहीं है। जहां क्रिटिक्स को सिकंदर पसंद नहीं आई, वहीं सलमान खान के फैन भी फिल्म से निराश हैं।
Sikandar Review: फिल्म की स्टारकास्ट…
‘सिकंदर’ फिल्म के डारेक्टर एआर मुरुगादॉस हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और इस फिल्म में सलमान खान पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं। फिल्म में शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और काजल अग्रवाल जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।
सलमान खान की आने वाली फिल्में..
बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की फिल्मों का हमेशा ही फैन्स को इंतजार रहता है, और अब सलमान के फैंस के लिए एक नई खुशखबरी आई है। कथित तौर पर, सलमान की अगली फिल्म “गंगा राम” हैं, जिसमें संजय दत्त लीड रोल में नजर आएंगे। कहा जा रहा है, सलमान ने खुद इस फिल्म की पुष्टि की है, लेकिन अभी तक फिलंम का टाइटल घोषित नहीं किया गया है।