Sikandar New Song Out: बॉलीवुड के फेमस एक्ट्रेस सलमान खान और नेशनल क्रश रश्मिका की मच आवेटेड फिल्म सिकंदर का नया गाना ‘नाचे सिकंदर’ गाना रिलीज हो गया है। गाने में सलमान स्वैग से भरे हुक स्टेप्स करते नजर आ रहें हैं, जो पॉपुलर ‘डबके’ डांस फॉर्म से इंस्पायर हैं।
Read More: Sikandar New Song Release: सलमान की फिल्म सिकंदर का दूसरा गाना “बम बम भोले” रिलीज…
इस गाने में सलमान खान के साथ नेशनल क्रश रश्मिका मंधाना जबरजस्त डांस करते नजर आ रहीं हैं। इसमें दोनों की कैमेस्ट्री तो जबरदस्त दिख रही है, जो ऑन-स्क्रीन पेयरिंग के लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर रही है।
प्रोड्यूसर की क्रिएटिविटी…
गाने की भव्यता को एक नए लेवल पर ले जाने का क्रेडिट प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस को जाता है, जिन्होंने शानदार बैकड्रॉप और तुर्की के खास डांसर्स को शामिल करके इसे और भी ग्रैंड बना दिया है। इस ट्रैक में सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल और दमदार डांस मूव्स से पूरी स्क्रीन पर छा गए हैं।
म्यूजिक और साउंड का जादू..
हाई-एनर्जी सॉन्ग “सिकंदर नाचे” को JAM8 के जबरदस्त म्यूजिक ने जान डाल दी है। सिद्धांत मिश्रा के बनाए कैची मुखड़े और रिफ ने गाने का फील सेट कर दिया, वहीं समीयर के बोल हर बीट को गहराई और स्टाइल देते हैं। अमित मिश्रा, आकासा और सिद्धांत मिश्रा की जोशीली आवाज़ें गाने की एनर्जी को अगले स्तर पर ले जाती हैं, जिससे ये एक चार्टबस्टर और मस्ट-लिसन हिट बन जाता है।
सिकंदर के 2 गाने हो चुके रिलीज..
ईद पर रिलीज हो रही ‘सिकंदर’ फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। फिल्म के टीजर और पूराने का नया फार्म पेश करते हुआ इस फिल्म का पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ को भी बंपर रेस्पॉन्स मिला है। फिर दूसरा होली सॉन्ग जिसके बोल हैं- डालो नवाबी रंग डालो, डालो गुलाबी रंग डालो रिलीज हुआ है, अब तीसरा गाना ‘नाचे सिकंदर’ इस गाने को अहमद खान ने गाने को कोरियोग्राफ किया है। गाने का विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट दोनों ही फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
कब होगी ‘सिकंदर’ मूवी रिलीज..?
सलमान खान इस बार सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी करने जा रहे हैं। ‘सिकंदर’ फिल्म के डारेक्टर एआर मुरुगादॉस हैं। इसकी रिलीज डेट का अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन यह कंफर्म है कि फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। समझा जा रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इसे रविवार, 30 मार्च को रिलीज करने की तैयारी में हैं। पहले चर्चा थी कि शुक्रवार, 28 मार्च को रिलीज होगी।