Sidharth Kiara Daughter Name: बॉलीवुड के मशहूर कपल में से एक एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवानी के घर 15 जुलाई को नन्ही परी का आगमन हुआ था। अब करीब 3 महीने बाद आज कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बेटी के नाम का ऐलान किया है। कपल ने बेटी का नाम ‘Saraayah Malhotra’ रखा।
कियारा और सिद्धार्थ ने फैंस को बताया बेटी का नाम
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा ने अपने हाथो की बेटी के पैरो के साथ तस्वीर अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल पेंज पर दोनों ने जॉइंट अकाउंट के साथ शेयर की।
कैप्शन में लिखा कि- ‘हमारी प्रार्थनाओं से, हमारी बाहों तक🙏🏻
हमारा दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी, सरायाह मल्होत्रा’।
View this post on Instagram
कपल ने अपने नाम से दिया बेटी को नाम
कपल ने बेटी का नाम ‘सरायाह मल्होत्रा’ रखा जो कि सिद्धार्थ के स और कियारा के या रा से मिलकर बना हुआ है।
कियारा और सिद्धार्थ की पैपाराजी से अपील…
बेटी के जन्म के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है। सूत्रो के अनुसार, इस खुशी के चलते उन्होंने सभी को मिठाईयां बांटी और उस मिठाई के डिब्बों पर एक मैसेज लिखकर लोगों से अपील करते हुए लिखा कि- “हमारी नन्ही परी आ गई है। इस खास पल का जश्न मनाने के लिए बस कुछ मीठा। प्लीज तस्वीरें ना क्लिक करें, सिर्फ आशीर्वाद दें। कियारा और सिद्धार्थ।”

सिद्धार्थ ने अपनी स्टोरी में एक पोस्ट कर अपील करते हुए उसमें लिखा था कि-
“हम सभी आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं; हमारा दिल सचमुच भर गया है।
माता-पिता बनने के इस नए सफर में अपने पहले कदम को रखते हुए, हम आशा करते हैं कि हम एक परिवार के रूप में इसका भरपूर आनंद उठा पाएंगे। अगर यह ख़ास पल प्राइवेट रहे, तो यह हमारे लिए बहुत मायने रखेगा।
तो, कृपया कोई फोटो क्लिक न करें, केवल आशीर्वाद दें!
आपके समर्थन के लिए धन्यवाद
प्यार, कियारा और सिद्धार्थ”

कपल ने दी थी पैरेंट्स बनने की जानकारी…
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर जोइंट्स अकाउंट से बेबी गर्ल के आने की जानकारी दी। फैंस भी उन्हें पैरेंट्स बनने की बधाइयां दे रहें हैं।
ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए कपल ने एक पोस्ट में लिखा कि- ‘हमारे दिल भर चुके हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल चुकी है। हमें बेटी का आशीर्वाद मिला है।
फरवरी में दी थी गुड न्यूज…
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जारिए अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा कि-” हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार 👼 जल्द आ रहा है❤️🧿🙏🏻”,

शादी के 2 साल बाद उनके घर में जल्द ही नन्हें मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली हैं। उनके घर में खुशी का महौल, फैंस और कई एक्टर्स – एक्ट्रेसेस ने उन्हें बधाईयां दी।
सिद्धार्थ ने 2023 में की थी शादी..
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी 7 फ़रवरी, 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में हुई थी। यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

