Raja On Shweta’s Allegation: एक्टर राजा चौधरी ने तलाक के कई सालो बाद एक इंटरव्यू के दौरान अपने और श्वेता तिवारी संग रिश्तों पर खुलकर बात की है। उन्होंने खुद पर लगे घरेलू हिंसा, शराब की लत और बेटी पलक तिवारी से दूर रहने के आरोपों का जवाब देते हुए कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। राजा ने कहा मुझे जानबूझकर ‘विलेन’ बनाया गया जबकि सच कुछ और था।
Read More: Real vs Fake Paneer: जानिए कैसे करें ? असली और नकली पनीर की पहचान…
‘कोई फिजिकल वायलेंस नहीं हुआ’- राजा चौधरी
राजा चौधरी से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्होंने श्वेता तिवारी पर हाथ उठाया था, तो उन्होंने इस सवाल को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा –
“कोई फिजिकल वायलेंस नहीं हुआ है। हां, 1–2 बार मैंने उसके घर का दरवाजा तोड़ा है, लेकिन वो उसकी बेवकूफी की वजह से था। वो चाहती थी कि मैं बाहर खड़ा रहूं और अंदर न आऊं। मुझे सिर्फ बात करनी थी, लेकिन उसने मिलने से ही मना कर दिया। जाट खोपड़ी सटक जाती है कई बार इसलिए मैंने दरवाजा तोड़ दिया। पुलिस वगैरह सब आई, लेकिन ये सब झूठी कहानियां हैं कि मैंने उस पर हाथ उठाया है।”
‘मुझे मीडिया ने विलेन बना दिया’- राजा
राजा चौधरी का मानना है कि उनके और श्वेता के तलाक के दौरान मीडिया कवरेज एकतरफा रही। उन्होंने कहा –
“मुझे बहुत बेकार तरीके से दिखाया गया। हेडलाइन होती थी – ‘श्वेता तिवारी के पति ने उन्हें पीटा’, ‘गिरफ्तार किया गया’। इससे श्वेता हीरोइन बन गईं और मैं विलेन। क्योंकि वो टीवी की फेवरेट थीं और फेमस भी थीं।”
राजा का कहना है कि उन्हें अपनी बात कहने का मौका तक नहीं मिला और लोग उन्हें जज करने लगे।
‘शराब की लत ने मेरी जिंदगी बिगाड़ दी’- राजा
उन्होंने यह स्वीकार किया कि शराब की लत उनके जीवन की एक बड़ी समस्या थी। उन्होंने कहा कि इस लत ने उनकी छवि खराब की और वो खुद भी इस आदत से परेशान थे –
“शराब पीने वाला इंसान सही तरह से बात नहीं कर सकता। ये डिप्रेशन जैसा है। लोग कहते हैं कि मैं नशे में रहता था, लेकिन वो मेरे साथ हर वक्त नहीं थे। वो मुझे तभी मिले जब मैं नशे में था।”
राजा ने रीहैब में बिताया वक्त, स्पोर्ट्स से बदली जिंदगी…
राजा ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी शराब की लत से निकलने के लिए रीहैब सेंटर में 4–8 महीने बिताए। उन्होंने मेडिटेशन और नैचुरोपैथी का सहारा लिया। साथ ही पिकलबॉल (Pickleball) जैसे खेलों के जरिए खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाया।
“स्पोर्ट्स ने मेरी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया। अब मैं पहले से बेहतर इंसान हूं और खुद को समझने लगा हूं।
1998 में श्वेता से हुई थी शादी….
राजा ने बताया कि श्वेता से उनकी मुलाकात एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने महज तीन महीने के रिलेशनशिप के बाद 1998 में शादी कर ली। उस समय श्वेता की उम्र 20–21 साल और राजा की उम्र 24–25 साल थी। दोनों के परिवार इस शादी के खिलाफ थे।

हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्तों में खटास आने लगी और 2007 में तलाक हो गया। तलाक के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की, जिससे उन्हें एक बेटा हुआ, लेकिन 2018 में ये रिश्ता भी टूट गया।

बेटी पलक से दूरी का आरोप…
राजा चौधरी ने इंटरव्यू में कहा कि श्वेता तिवारी ने जानबूझकर उन्हें उनकी बेटी पलक तिवारी से दूर रखा। उन्होंने यह भी कहा कि एक पिता होने के नाते वह चाहते थे कि पलक उनकी जिंदगी में शामिल रहे, लेकिन उन्हें ये मौका नहीं दिया गया।

तलाक की वजह और सेट पर झगड़े का जिक्र…
राजा ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने एक बार श्वेता के शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के सेट पर पहुंचकर उन्हें सवाल पूछे थे। उन्होंने कहा –
“मैं कार से जरूरी पेपर्स लेने सेट पर गया था। देखा कि ड्राइवर कार से पहुंचा लेकिन श्वेता अपने को-स्टार सेजान खान की गाड़ी में आई थीं। जब मैंने पूछा, तो उसने मुझसे बहस की और कहा कि मैं नशा करता हूं और घर के लिए वही कमाती है।”
राजा का दावा है कि अगर वह समय रहते इन चीज़ों को समझते, तो शायद तलाक 2002 में ही हो जाता।

