टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी पलक तिवारी के डेटिंग रूमर्स पर खुलकर बात की है। पलक तिवारी, जिन्होंने 2023 में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, के अफेयर की अफवाहें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इन अफवाहों में सबसे ज्यादा चर्चा पलक के इब्राहिम अली खान के साथ रिश्ते की रही है, हालांकि न तो पलक और न ही इब्राहिम ने कभी इन अफवाहों पर टिप्पणी की है।
इस पर श्वेता तिवारी ने हाल ही में स्क्रीन्स डियर मी में एक इंटरव्यू के दौरान अपने विचार साझा किए। जब उनसे पूछा गया कि क्या पलक के अफेयर रूमर्स से वह परेशान होती हैं, तो श्वेता ने कहा, “अफवाहें मुझे परेशान नहीं करतीं। इन सालों में मुझे यह एहसास हुआ कि लोगों की मेमोरी सिर्फ 4 घंटे की होती है, और फिर वे चीजों को भूल जाते हैं। तो मैं क्यों परेशान होऊं?”
उन्होंने आगे कहा, “हर अफवाह के मुताबिक, मेरी बेटी का हर तीसरे इंसान के साथ अफेयर है और मैं हर साल शादी कर रही हूं।” श्वेता ने यह स्पष्ट किया कि वह इन अफवाहों से प्रभावित नहीं होतीं और उनका मानना है कि समय के साथ लोग हर चीज को भूल जाते हैं, इसलिए वह इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं।
श्वेता का डर
श्वेता तिवारी ने इस बातचीत में यह भी खुलासा किया कि वह अपनी बेटी को लेकर एक खास डर महसूस करती हैं। हालांकि, उन्होंने इसे पूरी तरह से साझा नहीं किया, लेकिन उनके शब्दों से यह साफ था कि वह पलक की सुरक्षा और उनके करियर के बारे में हमेशा चिंता करती हैं।
यह बयान दर्शाता है कि श्वेता तिवारी एक जिम्मेदार मां होने के साथ-साथ एक समझदार इंसान भी हैं, जो अपनी बेटी के अफेयर की अफवाहों को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं होतीं, क्योंकि वह जानती हैं कि यह सब समय के साथ खत्म हो जाता है।